Air India ने तेल अवीव के लिए 30 नवंबर तक निलंबित की उड़ानें, इजरायल-हमास जंग के बीच लिया फैसला
इजरायल और हमास के बीच जारी संघर्ष के बीच एयरलाइन एअर इंडिया ने भारत से तेल अवीव के लिए अपनी निर्धारित उड़ानें 30 नवंबर तक निलंबित कर दी हैं। बता दें कि गाजा पट्टी में स्थित शरणार्थी शिविर पर इजरायली सेना के हमले में 40 लोग मारे गए हैं। यह हमला शनिवार-रविवार की रात उस समय हुआ जब शिविर में ज्यादातर शरणार्थी सो रहे थे।
By AgencyEdited By: Nidhi AvinashUpdated: Sun, 05 Nov 2023 09:54 PM (IST)
पीटीआई, नई दिल्ली। इजरायल और हमास के बीच जारी संघर्ष के बीच एयरलाइन एअर इंडिया ने भारत से तेल अवीव के लिए अपनी निर्धारित उड़ानें 30 नवंबर तक निलंबित कर दी हैं। कंपनी के एक प्रवक्ता ने रविवार को कहा कि एअर इंडिया सामान्य तौर पर दिल्ली से तेल अवीव के लिए सप्ताह में पांच उड़ानें संचालित करती है।
यें उड़ानें सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार, शनिवार और रविवार को हैं। एयरलाइन ने पिछले महीने इजरायल-हमास के बीच बढ़ते संघर्ष के मद्देनजर वहां से भारतीयों को वापस लाने के लिए सरकार के ऑपरेशन अजय के तहत दिल्ली से तेल अवीव के बीच कुछ उड़ानें संचालित की थीं।
इजरायल का शरणार्थी शिविर पर हमला, 40 की मौत
गाजा पट्टी में स्थित शरणार्थी शिविर पर इजरायली सेना के हमले में 40 लोग मारे गए हैं। यह हमला शनिवार-रविवार की रात उस समय हुआ जब शिविर में ज्यादातर शरणार्थी सो रहे थे। एक अन्य हमले में गाजा में एक ही परिवार 21 लोग मारे गए। मारे गए लोगों में कई महिलाएं और बच्चे हैं। संवेदनशील स्थानों पर हो रहे इजरायली सेना के हमलों से आकुल अरब देशों ने एक बार फिर गाजा में युद्धविराम की मांग की है। लेकिन, इजरायल व अमेरिका ने इस मांग को खारिज कर दिया है।अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन पहुंचे वेस्ट बैंक
इस बीच अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन अचानक वेस्ट बैंक पहुंचे हैं और वहां उन्होंने फलस्तीनी प्राधिकार के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से युद्ध के बाद गाजा में केंद्रीय भूमिका निभाने के लिए तैयार रहने को कहा है। गाजा में जारी इजरायली हमलों में मृतकों की संख्या बढ़ने के विरोध में दुनिया के तमाम देशों में रविवार को भी इजरायल के खिलाफ प्रदर्शन हुए हैं। इस बीच इजरायल में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा पर परमाणु हमले का विकल्प खुला होने का बयान देने वाले अपने एक मंत्री को मंत्रिमंडल से निलंबित कर दिया है।
इजरायली हमलों में मरने वालों की संख्या 10 हजार के पार
इस बीच गाजा में इजरायली हमलों से मरने वालों की संख्या बढ़कर दस हजार के करीब पहुंच गई है। मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं। अतिवादी संगठन हमास के प्रभाव वाले गाजा पट्टी इलाके में इजरायली सेना जमीन, आकाश और समुद्र से हमले कर रही है। गाजा के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मध्य भाग में बने मेघाजी शरणार्थी शिविर के मकानों पर बीती रात इजरायली विमानों ने बमबारी की, इसी में 40 लोगों के मारे जाने की सूचना है। मलबे में अभी कुछ और लोग दबे हुए मिल सकते हैं।इजरायली सेना लेबनान में भी कर रही हवाई हमले
तुर्किये की न्यूज एजेंसी अनाडोलू के लिए कार्य करने वाले फोटोग्राफर मुहम्मद अल-अलोल के अनुसार हमले में उन्होंने अपने चार बच्चों, चार भाइयों और उनके बेटों को खोया है। जबकि, इजरायल ने कहा है कि वह हमास के लड़ाकों और उनके संसाधनों को निशाना बना रहा है लेकिन हमास द्वारा आमजनों को ढाल बनाए जाने से हमलों में उनकी मौत हो रही है। इस बीच इजरायल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में भी इजरायली सुरक्षा बलों की कार्रवाई जारी है। लेबनान से लगने वाली सीमा पर भी हिजबुल्ला के लड़ाकों के साथ इजरायली सेना की लड़ाई चल रही है। इजरायली सेना लेबनान में भी हवाई हमले कर रही है।