घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या में नौ फीसदी का हुआ इजाफा, देश की यह यह विमानन कंपनी रही टॉप पर
घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या नवंबर में नौ प्रतिशत बढ़कर 1.27 करोड़ से अधिक रही। इस दौरान इंडिगो देश की सबसे बड़ी घरेलू विमानन कंपनी बनी रही। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के के अनुसार नवंबर में सालाना आधार पर 9.06 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ हवाई यात्रा करने वालों की संख्या 1.27 करोड़ रही जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह संख्या 1.17 करोड़ थी।
By Jagran NewsEdited By: Prince SharmaUpdated: Sat, 16 Dec 2023 02:00 AM (IST)
पीटीआई, नई दिल्ली। घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या नवंबर में नौ प्रतिशत बढ़कर 1.27 करोड़ से अधिक रही। इस दौरान इंडिगो देश की सबसे बड़ी घरेलू विमानन कंपनी बनी रही। हालांकि नवंबर में इसकी बाजार हिस्सेदारी घटकर 61.8 प्रतिशत हो गई, जो अक्टूबर में 62.6 प्रतिशत थी।
OTP से 80 फीसदी से अधिक नहीं रहा
नवंबर में किसी भी विमानन कंपनी का 'ऑन-टाइम परफार्मेंस' (ओटीपी) 80 प्रतिशत से अधिक नहीं रहा। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के के अनुसार, नवंबर में सालाना आधार पर 9.06 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ हवाई यात्रा करने वालों की संख्या 1.27 करोड़ रही, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह संख्या 1.17 करोड़ थी। डीजीसीए ने कहा कि जनवरी-नवंबर, 2023 में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या सालाना आधार पर 25.09 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 13.82 करोड़ रही जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यात्रियों की संख्या 11.05 करोड़ थी।