Air Pollution: देश में 40 प्रतिशत आबादी की सांसों पर संकट, दिल्ली में हवा हुई खतरनाक; पहाड़ों पर भी दिखा असर
जहरीली हवा के कारण सोमवार को पंजाब से लेकर बंगाल तक देश की लगभग 40 प्रतिशत आबादी की सांसों पर संकट गहरा गया। उत्तर में अमृतसर से लेकर पूर्व में बंगाल के आसनसोल तक वायु गुणवत्ता चिंताजनक रही।खराब वायु गुणवत्ता की बात करें तो अमृतसर में 312 फरीदाबाद में 412 गाजियाबाद में 391 लखनऊ में 251 पटना में 265 आसनसोल में 215 और धनबाद में 255 एक्यूआई दर्ज किया गया।
अमृतसर से धनबाद तक असर
खराब वायु गुणवत्ता की बात करें तो अमृतसर में 312, फरीदाबाद में 412, गाजियाबाद में 391, लखनऊ में 251, पटना में 265, आसनसोल में 215 और धनबाद में 255 एक्यूआई दर्ज किया गया। बता दें, 50 तक एक्यूआई को स्वास्थ्य के लिए ठीक माना जाता है, जबकि 151 से 200 तक यह मध्यम खराब की श्रेणी में पहुंच जाता है। 301 से 400 बहुत खराब और 401 से अधिक एक्यूआई अति गंभीर माना जाता है।त्रिपुरा, महाराष्ट्र और गुजरात भी जद में
कहीं पराली तो कहीं स्थानीय प्रदूषक हैं कारण
यूं बिगड़ रही हवा
राज्य- शहर- AQI पंजाब- बठिंडा- 288 जालंधर- 222 लुधियाना- 282 खन्ना- 225राज्य- शहर- AQIहरियाणा- फतेहाबाद- 422 गुरुग्राम - 384 जींद- 381 हिसार- 377उत्तर प्रदेश- ग्रेटर नोएडा- 420 नोएडा- 384 मेरठ- 354राजस्थान- भरतपुर- 319 श्रीगंगानगर- 310 धौलपुर- 357बिहार- पटना- 265 आरा- 276 राजगीर- 312 सहरसा- 306 मध्य प्रदेश- इंदौर- 214 कटनी- 216दिल्ली में 13 नवंबर से ऑड-ईवन व्यवस्था
दिल्ली में सोमवार को एक्यूआई में आंशिक सुधार रहा, लेकिन वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में रही। रविवार को एक्यूआइ 454 था, जो सोमवार को 421 रहा। दिल्ली सरकार ने 13 से 20 नवंबर तक ऑड-ईवन लागू करने का फैसला किया है।केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, सोमवार को दिल्ली के ज्यादातर क्षेत्रों का एक्यूआई 'बहुत खराब' या 'गंभीर' श्रेणी में रहा। राजधानी की हवा में इस समय सामान्य से लगभग चार गुना ज्यादा प्रदूषक कण मौजूद हैं।मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उच्चस्तरीय बैठक के बाद पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रेसवार्ता में बताया कि ऑड वाले दिन सिर्फ 1, 3, 5, 7, 9 और ईवन वाले दिन 0, 2, 4, 6, 8 नंबर की गाड़ियां चलेंगी। पांचवीं कक्षा तक के स्कूल पहले ही बंद रखने के आदेश दिए जा चुके हैं। अब 6वीं, 7वीं, 8वीं, 9वीं और 11वीं की कक्षाएं भी 10 नवंबर तक बंद रहेंगी। पढ़ाई ऑनलाइन होगी। 10वीं और 12वीं कक्षाएं जारी रहेंगी।