Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Bengaluru News: धुंध और खराब मौसम के कारण हवाई सेवाएं प्रभावित, 44 उड़ानों की लैंडिंग में हुई देरी; कई उड़ानें डायवर्ट

Bengaluru News यहां एक अधिकारी ने कहा कि कई शहरों में खराब मौसम के कारण रविवार को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 44 उड़ानों (44 flights delayed ) की रवानगी में देरी हुई। हवाई अड्डे के अधिकारी के अनुसार केआईए बेंगलुरु में धुंध की मोटी परत के कारण शहर के हवाई अड्डे पर कुछ उड़ानों की लैंडिंग में देरी हुई।

By Agency Edited By: Babli Kumari Updated: Sun, 14 Jan 2024 04:38 PM (IST)
Hero Image
विभिन्न शहरों में खराब मौसम के कारण बेंगलुरु से 44 उड़ानों में देरी हुई (प्रतिकात्मक फोटो)

पीटीआई, बेंगलुरु। यहां एक अधिकारी ने कहा कि कई शहरों में खराब मौसम के कारण रविवार को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 44 उड़ानों की रवानगी में देरी हुई। हवाई अड्डे के अधिकारी के अनुसार, केआईए बेंगलुरु में धुंध की मोटी परत के कारण शहर के हवाई अड्डे पर कुछ उड़ानों की लैंडिंग में देरी हुई।

अधिकारी ने बताया कि नतीजतन, 44 उड़ानों की रवानगी में देरी हुई जिसका कारण बेंगलुरु समेत कई शहरों में खराब मौसम रहा। इन 44 में से सात उड़ानें दिल्ली के लिए थी जबकि एक उड़ान को चेन्नई से बेंगलुरु की ओर भेजा गया है।

उत्तर भारत के कई इलाके में रविवार को छाई रही कोहरे की परत

उत्तर भारत के कई इलाके में रविवार को कोहरे की परत छाई रही और कई स्थानों पर दृश्यता शून्य मीटर रही।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने लोगों को अनावश्यक यात्रा से बचने और वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें- 'झूठ है Always on-time', IndiGo की फ्लाइट में हुई देरी तो गुस्साए यात्री ने सोशल मीडिया पर लगाई फटकार