Move to Jagran APP

6 दिन बाद श्रीनगर में हवाई यातायात फिर से बहाल

श्रीनगर में एयरपोर्ट अथॉरिटी निदेशक (एएआई) शरद कुमार का कहना है कि आज सुबह दृश्यता में 1.5 किलोमीटर की दूरी का सुधार हुआ है।

By Rahul SharmaEdited By: Updated: Wed, 23 Nov 2016 02:52 PM (IST)
Hero Image

श्रीनगर, पीटीआई। श्रीनगर में खराब मौसम के कारण 6 दिनों से बंद हवाई यातायात आज फिर से बहाल हो गया है। पिछले 6 दिनों से घने कोहरे की वजह से श्रीनगर में हवाई यातायात काफी प्रभावित हो रहा था। श्रीनगर में एयरपोर्ट अथॉरिटी निदेशक (एएआई) शरद कुमार का कहना है कि आज सुबह दृश्यता में 1.5 किलोमीटर की दूरी का सुधार हुआ है।

दोपहर में दृश्यता में गिरावट हुई दर्ज
शरद कुमार ने बताया कि दोपहर के समय दृश्यता में गिरावट देखने को मिली है। उन्होंने कहा कि हम मौसम में सुधार और उड़ानों के श्रीनगर में आने को लेकर आशान्वित हैं। बता दें कि खराब मौसम के कारण श्रीनगर में पिछले छह दिनों से हवाई यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो रहा था।

जानिए, जम्मू-कश्मीर में माछिल सेक्टर से क्यों हो रही है घुसपैठ

6 दिन से बाधित थी हवाई सेवा

हवाई अड्डे पर विमान सेवा गुरूवार दोपहर से ही बाधित है। शुक्रवार को भी यहां हवाई अड्डे पर किसी विमान ने उड़ान नहीं भरी।शनिवार को विमान सेवा आंशिक रूप से शुरू की गई थी ।केवल दो विमान ही हवाई अड्डे पर उतरे और बाद में उन्होंने ही यहां से उड़ान भरी । रविवार और सोमवार को भी यहां विमान सेवा पूरी तरह बाधित रही।

देश के कई भागों में देखने को मिल सकती है हल्की सर्दी : मौसम विभाग