'कांग्रेस को वोट देने के लिए पागल हो जाते हैं मुसलमान', AIUDF बदरुद्दीन अजमल ने क्यों कहा ऐसा
ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के प्रमुख बदरुद्दीन अजमल ने दावा किया कि असम में डी वोटर (संदिग्ध मतदाता) और एनआरसी (राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर) मुद्दे के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस को वोट देने के लिए मुस्लिम वोटर्स के प्रति नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि चुनाव के वक्त मुसलमान कांग्रेस को वोट देने के लिए पागल हो जाते हैं।
एएनआई, बारपेटा। ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के प्रमुख और लोकसभा सांसद बदरुद्दीन अजमल ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने असम में डी वोटर और एनआरसी के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है।
बदरुद्दीन अजमल की मुस्लिमों के प्रति नाराजगी
बदरुद्दीन अजमल ने दावा किया कि असम में डी वोटर (संदिग्ध मतदाता) और एनआरसी (राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर) मुद्दे के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस को वोट देने के लिए मुस्लिम वोटर्स के प्रति नाराजगी जताई।
बदरुद्दीन अजमल ने कांग्रेस पर साधा निशाना
असम के बारपेटा जिले में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बदरुद्दीन अजमल ने कहा कि असम में इससे पहले कांग्रेस की सरकार थी और कांग्रेस की सरकार ने असम में डी-वोटर और एनआरसी से संबंधित समस्याएं पैदा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।यह भी पढ़ेंः Assam News: 'NRC लिस्ट से हटाए जाएंगे फर्जी नाम', असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का एलान
एआईयूडीएफ प्रमुख ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि असम में डिटेंशन कैंप बनाने वाली कांग्रेस की सरकार थी। बदरुद्दीन अजमल ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि प्रफुल्ल महंत की सरकार के दौरान असम में करीब एक लाख डी-वोटर बनाए गए थे।
बदरुद्दीन ने कांग्रेस सरकार को ठहराया जिम्मेदार
बदरुद्दीन अजमल ने दावा किया कि तरुण गोगोई के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार ने एक साल के भीतर पांच लाख डी वोटर बनवाई थी। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस सरकार ने कहा कि यह करेंगे, यह देंगे... आदि।' लेकिन असम में डिटेंशन कैंप किसने बनाया, डी-वोटर समस्या किसने पैदा की और एनआरसी समस्या किसने पैदा की?
इसके अलावा बदरुद्दीन अजमल ने चुनावों में कांग्रेस को मुसलमानों का वोट मिलने पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि चुनाव के वक्त मुसलमान कांग्रेस को वोट देने के लिए पागल हो जाते हैं।यह भी पढ़ेंः Assam: 'असम के लोगों को सुरक्षित करने के लिए बनाया गया ULFA समझौता', सीएम सरमा ने पीएम मोदी और अमित शाह को किया धन्यवाद