आलिया-मालिया-जमालिया: कैसे एक गुजराती मुहावरा यूपीए के खिलाफ बना तंज, अमित शाह ने संसद में भी किया जिक्र
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केन्द्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा। अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस की सरकार 2004 से 2014 तक चली थी उस समय आए दिन आलिया-मालिया-जमालिया जवानों के सर काटकर ले जाते थे। कोई जवाब नहीं देता था। लेकिन मोदी सरकार ने पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकवादियों को मारने का काम किया है।
By Shashank MishraEdited By: Shashank MishraUpdated: Wed, 09 Aug 2023 09:03 PM (IST)
नई दिल्ली, शशांक शेखर मिश्रा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने बुधवार को केन्द्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा। लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर अपने भाषण के दौरान शाह ने कहा कि विपक्ष ने वास्तविक मुद्दे नहीं उठाए हैं। यह अविश्वास प्रस्ताव पर उसके चरित्र को उजागर करता है। इस दौरान शाह ने एक बार फिर से 'आलिया-मालिया-जमालिया का जिक्र किया। अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय में आलिया मालिया जमालिया भारत में घुसकर जवानों के सिर काट ले जाते थे।
अमित शाह ने कहा, "कांग्रेस की सरकार 2004 से 2014 तक चली थी, उस समय आए दिन आलिया-मालिया-जमालिया जवानों के सर काटकर ले जाते थे। कोई जवाब नहीं देता था।" उन्होंने कहा, हमारी सरकार के दौरान दो बार पाकिस्तान ने हिम्मत की, एक बार सर्जिकल स्ट्राइक और एक बार एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकवादियों को मारने का काम मोदी सरकार ने किया। "
गृह मंत्री ने क्यों किया आलिया- मालिया-जमालिया का जिक्र?
अमित शाह अक्सर अपने भाषणों में आलिया-मालिया-जमालिया का जिक्र करते रहे हैं। चाहे वह उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव हो या लोकसभा चुनाव हो, अमित शाह ने कई मौकों पर कहा कि आलिया-मालिया-जमालिया भारत में घुसकर जवानों के सिर काट ले जाते थे। टॉम, डिक एंड हैरी की तर्ज पर आलिया-मालिया-जमालिया शब्द गुजराती में आम बोलचाल में इस्तेमाल होते हैं।
शाह ने अक्सर सीमा पर सुरक्षा मुद्दों के बारे में बात करते समय और पुलवामा व उरी घटनाओं के संदर्भ में बयानबाजी के लिए इस लाइन का इस्तेमाल किया है। अब अमित शाह आलिया-मालिया-जमालिया वाक्यांश का इस्तेमाल पाकिस्तानी घुसपैठियों के लिए भी करते हैं। हालांकि शाह ने कभी भी इन शब्दों के बारे में विस्तार से नहीं बताया है।
बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब अमित शाह ने आलिया-मालिया-जमालिया शब्द का इस्तेमाल किया। केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 11 जून को विशाखापत्तनम के रेलवे ग्राउंड में आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “(पूर्व प्रधानमंत्री) मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार कमजोर थी।