Move to Jagran APP

आलिया-मालिया-जमालिया: कैसे एक गुजराती मुहावरा यूपीए के खिलाफ बना तंज, अमित शाह ने संसद में भी किया जिक्र

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केन्द्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा। अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस की सरकार 2004 से 2014 तक चली थी उस समय आए दिन आलिया-मालिया-जमालिया जवानों के सर काटकर ले जाते थे। कोई जवाब नहीं देता था। लेकिन मोदी सरकार ने पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकवादियों को मारने का काम किया है।

By Shashank MishraEdited By: Shashank MishraUpdated: Wed, 09 Aug 2023 09:03 PM (IST)
Hero Image
अमित शाह ने यूपीए की निष्क्रियता का सुझाव देने के लिए लगातार आलिया-मालिया-जमालिया का इस्तेमाल किया है।
नई दिल्ली, शशांक शेखर मिश्रा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने बुधवार को केन्द्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा। लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर अपने भाषण के दौरान शाह ने कहा कि विपक्ष ने वास्तविक मुद्दे नहीं उठाए हैं। यह अविश्वास प्रस्ताव पर उसके चरित्र को उजागर करता है। इस दौरान शाह ने एक बार फिर से 'आलिया-मालिया-जमालिया का जिक्र किया। अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय में आलिया मालिया जमालिया भारत में घुसकर जवानों के सिर काट ले जाते थे।

अमित शाह ने कहा, "कांग्रेस की सरकार 2004 से 2014 तक चली थी, उस समय आए दिन आलिया-मालिया-जमालिया जवानों के सर काटकर ले जाते थे। कोई जवाब नहीं देता था।" उन्होंने कहा, हमारी सरकार के दौरान  दो बार पाकिस्तान ने हिम्मत की, एक बार सर्जिकल स्ट्राइक और एक बार एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकवादियों को मारने का काम मोदी सरकार ने किया। "

गृह मंत्री ने क्यों किया आलिया- मालिया-जमालिया का जिक्र?

अमित शाह अक्सर अपने भाषणों में आलिया-मालिया-जमालिया का जिक्र करते रहे हैं। चाहे वह उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव हो या लोकसभा चुनाव हो, अमित शाह ने कई मौकों पर कहा कि आलिया-मालिया-जमालिया भारत में घुसकर जवानों के सिर काट ले जाते थे। टॉम, डिक एंड हैरी की तर्ज पर आलिया-मालिया-जमालिया शब्द गुजराती में आम बोलचाल में इस्तेमाल होते हैं।

शाह ने अक्सर सीमा पर सुरक्षा मुद्दों के बारे में बात करते समय और पुलवामा व उरी घटनाओं के संदर्भ में बयानबाजी के लिए इस लाइन का इस्तेमाल किया है। अब अमित शाह आलिया-मालिया-जमालिया वाक्यांश का इस्तेमाल पाकिस्तानी घुसपैठियों के लिए भी करते हैं। हालांकि शाह ने कभी भी इन शब्दों के बारे में विस्तार से नहीं बताया है।

बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब अमित शाह ने आलिया-मालिया-जमालिया शब्द का इस्तेमाल किया। केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 11 जून को विशाखापत्तनम के रेलवे ग्राउंड में आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “(पूर्व प्रधानमंत्री) मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार कमजोर थी।

नवंबर 2022 में रैली में भी किया था जिक्र

यूपीए शासनकाल में कोई भी आलिया-मालिया-जमालिया घुसकर बम धमाकों को अंजाम दे सकता था। इसमें उनके खिलाफ कुछ भी करने का साहस नहीं था।” शाह ने कहा ने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने पिछले नौ वर्षों में देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए काम किया। पुलवामा घटना के 10 दिनों के भीतर, हमारे रक्षा बलों ने पाकिस्तान के अंदर सर्जिकल स्ट्राइक करके जवाबी कार्रवाई की।

नवंबर 2022 में गुजरात के तापी में एक चुनावी रैली में बोलते हुए, समाचार एजेंसी एएनआई ने शाह के हवाले से कहा था, जब मोदी सरकार ने धारा 370 हटाई, तो कांग्रेस कह रही थी कि खून की नदियां बहेंगी। लेकिन जब अनुच्छेद हटाया गया तो खून की नदी तो छोड़िए, किसी ने एक पत्थर फेंकने की भी हिम्मत नहीं की।

आलिया-मालिया-जमालिया जवानों का सिर काटते थे

शाह ने कहा, सोनिया और मनमोहन सिंह की सरकार में पाकिस्तान से आलिया-मालिया-जमालिया हमारे जवानों का सिर काटकर भाग जाते थे। लेकिन जब मोदी सरकार आई तो पुलवामा और उरी में आतंकी हमले हुए। लेकिन वे नहीं जानते थे कि भारत में कोई मनमोहन सिंह नहीं है, अब नरेंद्र मोदी हैं...10 दिनों के भीतर, पीएम सर्जिकल और एयर स्ट्राइक करके पाकिस्तान के घर में घुस गए। मार्च 2022 में आजमगढ़ के लालगंज में एक चुनावी रैली में शाह ने इसी तरह की बात कही थी।

जम्मू -कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के भाजपा सरकार के फैसले के बारे में बात करते हुए , उन्होंने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो के अनुसार कहा: “15 वर्षों तक, जब सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह थे सत्ता, पाकिस्तान से आलिया-मालिया-जमालिया हमारे देश में घुसेंगे और हमारे सैनिकों के सिर काटेंगे। लेकिन पीएम ने एक भी उफ नहीं बोला। लेकिन जब मोदी पीएम बने और पाकिस्तान ने वही गलती दोहराई, तो उसे 10 दिनों के भीतर एहसास हुआ कि कांग्रेस सरकार सत्ता में नहीं है।

जम्मू कश्मीर में अब नहीं निकलता आतंकियों का जनाजा

2 फरवरी, 2022 को उत्तर प्रदेश के अतरौली में जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “जब कांग्रेस ने 10 साल तक शासन किया, तो पाकिस्तान से आलिया-मालिया-जमालिया ने हमारे देश पर आक्रमण किया और हमारे जवानों के सिर काट दिए। तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह ने कुछ नहीं किया। लेकिन उरी और पुलवामा हमले के बाद पीएम मोदी ने 10 दिन में सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तान में आतंकियों का सफाया कर दिया'।

दिसंबर 2019 में गोवा में एक बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में सर्जिकल स्ट्राइक की सराहना करते हुए शाह ने भारत की तुलना अमेरिका और इजराइल से करते हुए कहा कि हमारे देश को अब अपने सैनिकों की मौत का बदला लेने के लिए मजबूत कदम उठाने वाले देश के रूप में देखा जा रहा है। हर दिन आलिया-मालिया-जमालिया, जिसको आना था वो घुस जाता था (जो आना चाहता था, आ सकता था)। पूछने वाला कोई नहीं था, ”उन्होंने कहा था।

अक्टूबर 2019 में अहमदाबाद में कई परियोजनाओं की आधारशिला रखते हुए शाह ने यही बात कही थी। सिंह को मौनी बाबा मनमोहन कहते हुए शाह ने कहा कि सिंह के कार्यकाल के दौरान पाकिस्तान से कोई भी "आलिया-मालिया-जमालिया" भारत में प्रवेश कर सकता है। 27 दिसंबर, 2019 को हिमाचल प्रदेश के शिमला में एक सभा में बोलते हुए शाह ने कहा, “कांग्रेस की सरकार 15 साल तक चली।

आए दिन पाकिस्तान से आलिया-मालिया-जमालिया घुसकर हमारे जवानों के सिर काट लेते थे। पीएम एक शब्द भी नहीं बोलेंगे। सीमाएं खुली छोड़ दी गईं।” इसी कार्यक्रम में शाह ने कांग्रेस पर नागरिकता (संशोधन) अधिनियम पर गलत सूचना फैलाने का आरोप लगाया था।