गोवा में भारी बारिश के चलते सोमवार को सभी स्कूल रहेंगे बंद, मौसम विभाग की चेतावनी के बाद छुट्टी का एलान
गोवा में बारिश का कहर जारी है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार तक रेड अलर्ट जारी किया है। गोवा के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश से आम जनजीवन भी प्रभावित होने लगा है। इस बीच गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोमवार को प्राइमरी स्कूल से लेकर कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूल बंद करने का फैसला लिया है।
एएनआई, पणजी। देश के अलग-अलग हिस्सों में बीते कुछ दिनों से मध्यम से लेकर तेज बरसात हो रही है। गोवा में भी भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जोरदार बारिश के चलते यहां की सभी सड़कें ओवरफ्लो हो गई हैं और हर जगह पानी भर गया है। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मौसम के कारण बिगड़े हालात को लेकर एक एडवाइजरी जारी की है।
सीएम सावंत ने रविवार को शिक्षा निदेशालय को एक परिपत्र जारी किया है। जिसमें उन्होंने सोमवार को प्राइमरी स्कूल से लेकर 12वीं कक्षा तक के स्कूल को बंद रखने का निर्देश दिया है। सीएम सावंत ने एक दिन के लिए स्कूल बंद करने का निर्देश दिया है।
हमेशा की तरह खुले रहेंगे सरकारी दफ्तर
परिपत्र में कहा गया है, "भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गोवा को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। गोवा की सभी सड़कों पर भारी जलजमाव है। इस वजह से सोमवार को स्कूल बंद रखने का निर्देश दिया जाता है। हालांकि, इस परिपत्र के जरिए सरकारी छुट्टी का एलान नहीं किया जा रहा है। सरकारी कार्यालय और बाकी सब हमेशा की तरह खुलेंगे।"मुख्यमंत्री ने अपने निर्देश में कहा, "मेरा सभी लोगों से अनुरोध है कि गोवा के सभी स्थानों पर भारी बारिश हो रही है और इसलिए किसी को भी बिना किसी आवश्यकता के घर से बाहर नहीं जाना चाहिए। लेकिन केवल तभी जब कोई आपातकालीन कार्य हो...झरने में फंसे आठ लोगों को बचा लिया गया है..."
#WATCH | Goa CM Pramod Sawant says, "The Director of Education has been asked to issue a circular that there will be a holiday on Monday as a red alert has been declared and due to this, all the schools of Goa from pre-primary to the 12th standard will remain closed tomorrow. All… pic.twitter.com/7dxYGeYIAh
— ANI (@ANI) July 7, 2024
पाली वाटरफॉल में फंस गए थे लोग
बता दें कि गोवा के सत्तारी तालुका में पाली वाटरफॉल में रविवार को भारी बारिश के कारण अचानक जलस्तर बढ़ जाने के बाद 80 लोग फंस गए। जिसके बाद अग्निशमन और आपातकालीन सेवाकर्मियों ने सभी लोगों को रेस्क्यू कर निकाल लिया।एक अधिकारी ने बताया कि वाटरफॉल तक पहुंचने के लिए एक नदी पार करनी पड़ती है। रविवार होने के कारण सुबह वाटरफॉल पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए। भारी बारिश के बीच दोपहर वाटरफॉल में पानी का बहाव अचानक बढ़ने से वहां मौजूद लोग फंस गए।पुलिस अधीक्षक (उत्तर) अक्षत कौशल ने शाम में ‘पीटीआई' को बताया, ‘‘पाली वाटरफॉल से सभी 80 लोगों को बचा लिया गया है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बचाव अभियान गोवा अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाओं के साथ मिलकर चलाया गया।’’