INS Imphal: दुश्मनों के छक्के छुड़वा सकता है ये युद्धपोत, आंख उठाने से पहले दस बार सोचेगा दुश्मन
आईएनएस इंफाल नौसेना द्वारा स्वदेशी रूप से डिजाइन किए गए विशाखापत्तनम श्रेणी के चार विध्वंसक युद्धपोतों में से तीसरा युद्धपोत है। इसे नौसेना के युद्धपोत डिजाइन ब्यूरो ने डिजाइन किया है और यह सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम मझगांव डॉक लिमिटेड मुंबई द्वारा निर्मित है। यह पहला युद्धपोत है जिसका नाम पूर्वोत्तर के किसी शहर के नाम पर रखा गया है।
राज्य ब्यूरो, मुंबई। INS Imphal सुपरसोनिक ब्रह्मोस मिसाइल (Brahmos Missile) दागने की क्षमता से लैस स्टेल्थ गाइडेड मिसाइल विध्वंसक (Stealth-Guided Missile Destroyer) 'आइएनएस इंफाल' को मंगलवार को मुंबई में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया। इस युद्धपोत से नौसेना को नई ताकत मिली है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार युद्धपोत को औपचारिक रूप से नौसेना में शामिल करने के कार्यक्रम में उपस्थित थे।
'आइएनएस इंफाल' नौसेना द्वारा स्वदेशी रूप से डिजाइन किए गए 'विशाखापत्तनम' श्रेणी के चार विध्वंसक युद्धपोतों में से तीसरा युद्धपोत है। इसे नौसेना के युद्धपोत डिजाइन ब्यूरो ने डिजाइन किया है। इसके 75 प्रतिशत साजो-सामान स्वदेशी हैं। यह सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम मझगांव डाक लिमिटेड, मुंबई द्वारा निर्मित है।
आइएनएस इंफाल की ताकत
- मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलें- सतह से सतह पर मार करने वाली ब्रह्मोस मिसाइलें
- स्वदेशी टारपीडो ट्यूब लांचर - पनडुब्बी रोधी स्वदेशी राकेट लांचर - 76 मिमी सुपर रैपिड गन माउंटदुश्मन के लिए काल आइएनएस इंफाल में चार कवच डिकाय लांचर लगे हैं। इसके अलावा यह बेहतरीन रडार और कांबैट मैनेजमेंट सिस्टम से लैस है। इसमें 32 बराक 8 मिसाइल, 16 ब्रह्मोस एंटी शिप मिसाइल, चार टारपीडो ट्यूब, दो पनडुब्बी रोधी राकेट लगे हैं। युद्धपोत पर सी किंग और ध्रुव हेलिकाप्टर भी तैनात हैं।