'आरोप अनुचित और निराधार', पन्नू की हत्या की साजिश के दावे वाली रिपोर्ट पर भारत का पलटवार
Gurpatwant Singh Pannun Case वाशिंगटन पोस्ट (Washington Post) द्वारा कथित तौर पर पन्नू को खत्म करने की साजिश रचने के लिए एक भारतीय अधिकारी का नाम बताए जाने के भारत ने भी अमेरिका को खरी-खरी सुनाया है। आरोप के एक दिन बाद भारत ने कहा कि रिपोर्ट में एक गंभीर मामले पर अनुचित और निराधार आरोप लगाए गए हैं।
पीटीआई, नई दिल्ली। Gurpatwant Singh Pannun Case: खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की नाकाम साजिश के मामले में अमेरिकी मीडिया (वाशिंगटन पोस्ट) ने भारत की खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग यानी रॉ (RAW) पर आरोप लगाया गया है।
वाशिंगटन पोस्ट द्वारा कथित तौर पर पन्नू को खत्म करने की साजिश रचने के लिए एक भारतीय अधिकारी का नाम बताए जाने के भारत ने भी अमेरिका को खरी-खरी सुनाया है। आरोप के एक दिन बाद भारत ने कहा कि रिपोर्ट में एक गंभीर मामले पर अनुचित और निराधार आरोप लगाए गए हैं। वाशिंगटन पोस्ट ने अज्ञात स्रोतों का हवाला देते हुए पन्नुन की हत्या की कथित साजिश के संबंध में एक रॉ अधिकारी का नाम लिया।