Move to Jagran APP

दोस्त को शादी में गिफ्ट दे रहा था युवक, स्टेज पर अचानक हार्ट अटैक आने से हुई मौत; देखें Video

आंध्र प्रदेश के कुर्नूल जिले की ये घटना बेहद हैरान करने वाली है। दरअसल यहां अपने दोस्त के शादी में एक शख्स बेंगलुरु से गया हुआ था। शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन को गिफ्ट देने के लिए शख्स स्टेज पर गया तभी अचानक हार्ट अटैक आने से उसकी मौत हो गई। हार्ट अटैक के बाद उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

By Jagran News Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Fri, 22 Nov 2024 01:45 PM (IST)
Hero Image
दोस्त की शादी में गए युवक की स्टेज पर मौत (फोटो-सोशल मीडिया)
डिजिटल डेस्क, हैदराबाद: आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल राज्य में एक जगह शादी चल रही थी, तभी दूल्हा-दुल्हन को मंच पर बधाई देने के लिए एक युवक गया और इस दौरान उसे अचानक से कार्डियक अरेस्ट आया और उसकी मौत हो गई।

घटना से संबंधित वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वीडियो में देखा गया एक शख्स स्टेज पर एक कपल को गिफ्ट दे रहा था। इस दौरान उसका स्वास्थ्य संतुलन बिगड़ा और उसकी मौत हो गई।

अमेजॉन कंपनी में काम करता था युवक

बता दें कि युवक का नाम वामसी बताया जा रहा है और वो बेंगलुरु में ई-टेलर अमेजॉन के साथ काम करता है। वह अपने दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए कुरनूल के पेनुमदा गांव आया था।

स्टेज पर क्या हुआ?

गिफ्ट देने के बाद जब दूल्हा चमकदार रैपर खोल रहा था, वामसी धीरे-धीरे बाईं ओर झुकने लगता है, इस दौरान पास खड़े लोगों ने उसे गिरने से बचाया। उन्हें धोने सिटी सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने कहा कि उसका निधन हो गया।

चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार, जिम और अन्य अप्रत्याशित स्थानों पर हृदय गति रुकने से युवाओं की मौत के मामले बढ़ रहे हैं। वॉकहार्ट हॉस्पिटल, मुंबई सेंट्रल के सलाहकार हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. रवि गुप्ता ने युवाओं में दिल के दौरे के बढ़ते मामलों में मधुमेह, गतिहीन जीवन शैली, वायु प्रदूषण, तनाव, भारी कसरत और स्टेरॉयड का हवाला दिया है।

क्यों आता है कार्डियक अरेस्ट?

उनके अनुसार, भारतीयों में अक्सर दिल का दौरा पड़ने का खतरा रहता है और वेस्टर्न लाइफस्टाइल अपनाने से यह खतरा और भी बढ़ गया है। युवाओं में हार्ट अटैक बढ़ने की कई वजह सामने आई हैं। अत्यधिक तनाव, जंक फूड्स का सेवन, मोटापा, बीपी, शुगर फिजिकल एक्टिविटी की कमी,  जैसे फैक्टर्स हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट की वजह बन रहे हैं।

फैमिली हिस्ट्री भी इन बीमारियों का एक कारण बन सकती है। हार्ट की बीमारियों से बचने के लिए लोगों को अपनी लाइफस्टाइल सुधारनी चाहिए, हेल्दी डाइट लेनी चाहिए और रेगुलर एक्सरसाइज करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: क्या आप भी हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट को मानते हैं एक, तो यहां समझें दोनों में अंतर