इशरत जहां के नाम पर शुरू एंबुलेंस सेवा बंद होनी चाहिए : फडनवीस
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने शनिवार को कहा कि लश्कर-ए-तोइबा की आतंकी रही इशरत जहां के नाम पर शुरू की गईं एंबुलेंस सेवाएं बंद होनी चाहिए।
By anand rajEdited By: Updated: Sat, 12 Mar 2016 02:03 PM (IST)
मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने शनिवार को कहा कि लश्कर-ए-तैयबा की आतंकी रही इशरत जहां के नाम पर शुरू की गईं एंबुलेंस सेवाएं बंद होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम इस बारे में जानकारी जमा कर रहे हैं।
जो लोग भी इशरत जहां के नाम से एंबुलेंस सेवा चला रहे हैं, उन्हें इसे बंद कर देना चाहिए। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जो सबूत सामने आ रहे हैं, वह यह साबित कर रहे हैं कि इशरत जहां एक आतंकी थी।ये भी पढ़ेंः इशरत जहां केस में सत्यपाल सिंह के दावे पर शिवसेना ने उठाए सवाल फडनवीस ने कहा कि उन्हें यह महसूस करना चाहिए कि वोटों की राजनीति के लिए आतंकियों का तुष्टीकरण देश हित के लिए नुकसानदेह है। मुख्यमंत्री से सवाल किया गया था कि कुछ एनसीपी के नेता इस एंबुलेंस सर्विस का समर्थन कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अमेरिका की जेल में बंद डेविड कोलमैन हेडली ने भी हाल ही में मुंबई कोर्ट को बताया था कि इशरत लश्कर की आतंकी थी। मुंब्रा के थाणे जिले की रहने वाली 19 वर्षीय इशरत जहां की 15 जून 2004 को अहमदाबाद में मुठभेड़ में मौत हो गई थी। उसके साथ तीन अन्य लोगों की भी मौत हुई थी।ये भी पढ़ेंः जेएनयू, इशरत जहां मामले में कांग्रेस पर बरसे अनुराग ठाकुर