US Presidential Election 2024: वर्ष 1956 के इतिहास को दोहराएगा अमेरिका, बाइडन और ट्रंप की चुनावी जंग इसलिए होगी खास
US Presidential Election 2024 अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन (81)ने वाशिंगटन में डेमोक्रेटिक प्राइमरी चुनाव में जीत हासिल कर अपनी पार्टी के ओर से राष्ट्रपति पद के संभावित उम्मीदवार बन गए हैं। वहीं पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी रिपब्लिकन प्राइमरी चुनाव में अपनी जीत हासिल कर अपनी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी लगभग तय कर लिया है। अब यह तय माना जा रहा है कि दोनों राष्ट्रपति पद के लिए आमने-सामने होंगे।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जो बाइडन 81 साल की उम्र की वजह से पहले से ही अमेरिकी इतिहास में सबसे उम्रदराज़ राष्ट्रपति का खिताब अपने नाम कर रखा है, जबकि 77 वर्षीय ट्रम्प कई आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं। इसके अलावा भी एक ऐतिहासिक मोड़ इन दोनों के बीच जुड़ा हुआ है वह यह है कि साल 1956 के बाद यानि की करीब 70 साल के बाद अमेरिकी राजनीति में दो समान दावेदार राष्ट्रपति पद के लिए आमने-सामने होंगे।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आगामी नवंबर के चुनावों में एक दूसरे का सामना करने के लिए तैयार हैं। इससे पहले ऐसा अमेरिका ने साल 1956 में राष्ट्रपति आइजनहावर और एडलाई स्टीवेन्सन आमने-सामने थे।
नामांकन हुआ सील: बाइडन बनाम ट्रम्प तय
अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन (81) ने वाशिंगटन में डेमोक्रेटिक प्राइमरी चुनाव में जीत हासिल कर अपनी पार्टी के ओर से राष्ट्रपति पद के संभावित उम्मीदवार बन गए हैं। बाइडन ने नामांकन में यह जीत जॉर्जिया में प्राइमरी जीत हासिल करने के बाद हासिल किया है। वहीं पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी रिपब्लिकन प्राइमरी चुनाव में अपनी जीत हासिल कर अपनी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी लगभग तय कर लिया है। 77 वर्षीय ट्रम्प ने वाशिंगटन राज्य में जीत सहित 1,215 प्रतिनिधियों के साथ अपना रिपब्लिकन नामांकन हासिल किया है।
दोनों नेताओं पर मंडरा रही हैं ये चुनौतियां
जहां राष्ट्रपति जो बाइडन को लेकर उनकी उम्र संबंधी चिंताओं, आर्थिक संकट और विरोधियों द्वारा बार-बार उनके उम्र संबंधी चिंताओं का सामना करना पड़ रहा है। इसके विपरीत, 91 आरोपों, कई अभियोगों और लंबित मामलों के साथ ट्रंप इस बार चुनावी मैदान में होंगे। उन पर आरोप है कि उन्होंने 6 जनवरी, 2021 में अमेरिकी कैपिटल में हुई हिंसा में प्रमुख भूमिका निभाई थी। साथ ही उन्होंने 2016 के चुनाव से पहले एक पोर्न फिल्म स्टार को धन भुगतान किया था। इस बात को उन्होंने छुपाकर रखा था।