MH-60 रोमियो हेलीकॉप्टर का दीदार, लॉकहीड मार्टिन ने नेवी डे पर शेयर की है तस्वीर
भारतीय नौसैनिकों की जांबाजी को और बढ़ाने में मदद के लिए सौदे के तहत अमेरिकी फर्म लॉकहीड मार्टिन से MH-60 रोमियो हेलीकॉप्टर मिलने वाला है। आज इसकी पहली तस्वीर फर्म की ओर से साझा की गई है। इसपर भारतीय रंगों में लोगो भी लगा है।
By Monika MinalEdited By: Updated: Fri, 04 Dec 2020 05:07 PM (IST)
नई दिल्ली, एएनआइ। नौसेना दिवस के मौके पर शुक्रवार को MH-60 रोमियो हेलीकॉप्टर की पहली झलक देखने को मिली। अमेरिकी फर्म लॉकहीड मार्टिन (Lockheed Martin) ने भारतीय नौसेना के लिए MH-60 रोमियो हेलीकॉप्टर की पहली तस्वीर साझा की। भारत ने गर्वंमेंट टू गर्वंमेंट डील के तहत 24 हेलीकॉप्टरों के लिए ऑर्डर बुक किया है।
अगले साल फरवरी में होगी डिलीवरीदरअसल, चीन के साथ बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका की ओर से भारत को जल्द से जल्द MH-60-Romeo हेलिकॉप्टर की डिलिवरी का ऐलान किया गया है। हेलिकॉप्टर का निर्माण करने वाली कंपनी लॉकहीड मार्टिन के अधिकारी विलियम एल ब्लेयर ने दावा किया है कि अगले साल की शुरुआत में इसकी डिलिवरी कर दी जाएगी। बता दें कि 24 हेलिकॉप्टरों की डील का ऐलान इसी साल फरवरी में किया गया था। सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (CCS) ने भारतीय नौसेना के लिए 24 बहुउपयोगी MH-60 रोमियो हेलिकॉप्टर के डील की मंजूरी दी। 2.6 बिलियन डॉलर की लागत वाले इस सौदे के तहत प्राप्त रोमियो हेलिकॉप्टरों से भारतीय फौजों की एंटी-सरफेस (जमीन) और एंटी-सबमरीन सुरक्षा क्षमता में बढ़ोतरी होगी।
हथियारों से लैस किया जा सकता है ये हेलीकॉप्टर इस हेलीकॉप्टर की खासियत तो कई हैं लेकिन एक विशेषता यह भी है कि इसे कई अलग-अलग तरह के हथियारों से लैस किया जा सकता है। इसमें चार प्वाइंट्स दिए गए हैं जिनमें हथियार लगाए जा सकते हैं। इसमें लॉकहीड मार्टिन की एजीएम-114 हेलफायर एंटी-सरफेस मिसाइल लग सकता है। पनडुब्बियों को निशाना बनाने के लिए इसमें पनडुब्बीरोधी एकेटी एमके 50 या एमके 46 एक्टिव/पैसिव टॉरपीडो को लॉन्च कर सकता है। अपनी सुरक्षा के लिए इसमें 7.62 एमएम की मशीनगन को भी लगाया जा सकता है।
क्यों हैं खास ये हेलीकॉप्टर - पनडुब्बियों और पोतों पर अचूक निशाना लगाने की क्षमता वाला यह हेलिकॉप्टर समुद्र में तलाश एवं बचाव कार्यों में भी बेहद उपयोगी है। - यह नावों को ट्रैक कर उनके हमलों को रोकने की क्षमता रखता है। -MH-60 रोमियो हेलिकॉप्टर तमाम आधुनिक प्रणाली- सेंसर, मिसाइल और टॉरपीडो से लैस है। - अमेरिकी नौसेना में इसे एंटी-सबमरीन और एंटी-सरफेस हथियार के तौर पर तैनात किया गया है।
- अमेरिकी नौसेना में इसे एंटी-सबमरीन और एंटी-सरफेस हथियार के तौर पर तैनात किया गया है। -इसकी मदद से सतह रोधी और पनडुब्बी रोधी युद्ध मिशन होंगे सफल -रॉयल ऑस्ट्रेलियाई नेवी समेत दुनियाभर की नौसेना में मौजूद है ये हेलीकॉप्टर