ड्रग्स तस्करों का चक्रव्यूह भेद रही है शाह की रणनीति, अब पाकिस्तानी सिंडिकेट को ध्वस्त करने की तैयारी
भारत में ड्रग तस्करी पर लगाम लगाने के लिए पिछले पांच साल में जिला और राज्य से लेकर केंद्र स्तर पर मजबूत ढांचा तैयार किया गया है जिससे काफी सफलता भी मिली है। गुजरात केरल से लेकर दिल्ली और पूर्वोत्तर भारत तक में बड़ी मात्रा में ड्रग्स की बरामदगी और उससे जुड़े तस्करों की गिरफ्तारी की गई है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट।
नीलू रंजन, नई दिल्ली। भारत को ड्रग्स तस्करी पर लगाम लगाने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रणनीति तस्करों के चक्रव्यूह को भेदने में कामयाब हो रही है। गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार पिछले पांच साल में जिला और राज्य से लेकर केंद्र स्तर पर ड्रग्स तस्करी के खिलाफ मजबूत ढांचा तैयार करने में सफलता मिली है।
इसके साथ ही विभिन्न एजेंसियों के बीच आतंकी सूचनाओं के रियल टाइम आदान-प्रदान के लिए बनाए गए मल्टी एजेंसी सेंटर (मैक) की तर्ज कर नारकोटिक्स के लिए भी सेंटर तैयार किया गया है। यही कारण है कि गुजरात, केरल से लेकर दिल्ली और पूर्वोत्तर भारत तक में बड़ी मात्रा में ड्रग्स की बरामदगी और उससे जुड़े तस्करों की गिरफ्तारी में सफलता मिल रही है।
चलाया जा रहा स्पेशल ऑपरेशन
गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दो दिन पहले गुजरात तट से दूर बीच समुद्र में 700 किलोग्राम मेथ की बरामदगी इसी साल शु्रू किये गए 'ऑपरेशन सागर मंथन' का परिणाम है। इसके तहत एनसीबी के आपरेशन विंग के साथ-साथ नौ सेना, तटरक्षक बल और गुजरात एटीएस के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम अफगानिस्तान-ईरान-पाकिस्तान से अरब सागर के रास्ते होने वाले ड्रग्स तस्करी पर नजर रखती है और कार्रवाई करती है।एक साल से कम समय में इस ऑपरेशन के तहत बीच समुद्र से 3400 किलोग्राम ड्रग्स जब्त किए गए हैं और 11 ईरानी व 14 पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अरब सागर से होने वाले ड्रग्स तस्करी का सबसे बड़ा सरगना पाकिस्तान के हाजी सलीम को माना जाता है, जो आईएसआई के संरक्षण में इसे संचालित करता है।
लश्करे तैयबा को फंडिंग के मिले सबूत
ड्रग्स तस्करी से जुड़े एक मामले की जांच के दौरान एनआईए को हाजी सलीम द्वारा लश्करे तैयबा को फंडिंग के सबूत मिले हैं। हाजी सलीम भारत के साथ श्रीलंका समेत कई देशों में ड्रग्स तस्करी का सिंडिकेट चलाता है। 2022 में कोचि के पास बीच समुद्र में पकड़ा गया 200 किलोग्राम हेरोइन हाजी सलीम का था, जिसे श्रीलंका भेजा जा था। अब भारतीय एजेंसियों की नजर हाजी सलीम के पूरे ड्रग्स साम्राज्य को ध्वस्त करने की है और इसके लिए कई देशों की ड्रग्स निरोधक एजेंसियों के साथ समन्वय बनाया जा रहा है।वैसे तो मोदी सरकार ने ड्रग्स तस्करी से निपटने के लिए विभिन्न एजेंसियों के बीच तालमेल के लिए 2016 में ही नारकोटिक्स कोआर्डिनेशन सेंटर (एनकोर्ड) का गठन किया था, लेकिन गृहमंत्री बनने के बाद अमित शाह इसे जिला से लेकर केंद्र तक चार स्तरीय ढांचा के रूप में व्यवस्थित किया। जिला स्तर पर डीएम, राज्य स्तर पर मुख्य सचिव, विशेष मामलों के लिए गृहमंत्रालय के संयुक्त सचिव (आंतरिक सुरक्षा) और सबसे ऊपर केंद्रीय गृह सचिव के मातहत एनकोर्ड का गठन किया गया और उनके बीच सूचनाओं के सुचारू आदान-प्रदान सुनिश्चित किया गया।