केंद्रीय मंत्री अमित शाह पहुंचे मिजोरम, 2,415 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को मिजोरम के आइजोल में 2415 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने पहुंचे। शाह अगले महीने के पहले दिन पूर्वोत्तर राज्य की अपनी यात्रा के दौरान 2414 करोड़ रुपये की लागत वाली छह प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
Narendra Modi government has increased the budget for the northeast region by 276% under PM-DevINE. All 8 state capitals of the region will be connected by air, rail and road before 2025: Union Home Minister Amit Shah in Aizawl, Mizoram pic.twitter.com/qlhmRWYT0g
— ANI (@ANI) April 1, 2023
इन परियोजनाओं में 163 करोड़ रुपए की लागत से असम राइफल्स बटालियन मुख्यालय परिसर जोखवासंग के निर्माण का उद्घाटन और स्मार्ट सिटी लिमिटेड (ASCL) के तहत 119.2 करोड़ रुपए की लागत से 'इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर' (ICCC) का निर्माण होगा।#WATCH | At one time there was violence here, but today Zoramthanga is the CM of Mizoram, this is an example success of democracy in India: Union Home Minister Amit Shah in Aizwal pic.twitter.com/TlgL1ohdnf
— ANI (@ANI) April 1, 2023