अमित शाह के फर्जी वीडियो मामले में पांच कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जमानत, भाजपा नेताओं की शिकायत पर हुई थी कार्रवाई
Amit Shah Deepfake Video गृहमंत्री अमित शाह का फर्जी वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के मामले में गिरफ्तार तेलंगाना में कांग्रेस के पांच इंटरनेट मीडिया कार्यकर्ताओं को जमानत मिल गई। अदालत ने आरोपितों को 10-10 हजार रुपये के दो मुचलकों पर जमानत दी। आरोपितों को अगले आदेश तक सोमवार और शुक्रवार को जांच अधिकारी के सामने पेश होना होगा।
पीटीआई, हैदराबाद। गृहमंत्री अमित शाह का फर्जी वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के मामले में गिरफ्तार तेलंगाना में कांग्रेस के पांच इंटरनेट मीडिया कार्यकर्ताओं को जमानत मिल गई। हैदराबाद पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि आरोपितों को गिरफ्तारी के बाद स्थानीय अदालत के समक्ष पेश किया गया। अदालत ने आरोपितों को 10-10 हजार रुपये के दो मुचलकों पर जमानत दी।
भाजपा ने की थी शिकायत
आरोपितों को अगले आदेश तक सोमवार और शुक्रवार को जांच अधिकारी के सामने पेश होना होगा। पुलिस के बताया कि 27 अप्रैल को राज्य भाजपा नेताओं से शिकायत मिली, जिसमें आरोप लगाया गया कि तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल से अमित शाह के भाषण का मनगढ़ंत वीडियो पोस्ट कर आइटी एक्ट का उल्लंघन किया है।