अमित शाह ने राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति सम्मेलन का किया उद्घाटन, अत्याधुनिक तकनीक के इस्तेमाल पर दिया जोर
सम्मेलन शुरू होने के पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि दी। अमित शाह ने मादक पदार्थों की तस्करी से निपटने में एजेंसियों की उपलब्धियों की सराहना की और राज्यों व केंद्रीय एजेंसियों को ड्रग डीलरों और नेटवर्क के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रखने को कहा।
By Jagran NewsEdited By: Ashisha Singh RajputUpdated: Thu, 24 Aug 2023 11:33 PM (IST)
नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय सुरक्षा को सुदृढ़ करने के लिए अत्याधुनिक तकनीक के इस्तेमाल पर बल दिया। राष्ट्रीय सुरक्षा की रणनीति पर आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन में देश के सामने मौजूदा और भविष्य की चुनौतियों से निपटने की रणनीति पर चर्चा होगी। सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए शाह ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा प्रबंधन में जिला स्तरीय पुलिस अधिकारियों की अहम भूमिका है और उनका सहयोग सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
शाह ने की तस्करी से निपटने में एजेंसियों की उपलब्धियों की सराहना
सम्मेलन शुरू होने के पहले अमित शाह ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि दी। शाह ने मादक पदार्थों की तस्करी से निपटने में एजेंसियों की उपलब्धियों की सराहना की और राज्यों व केंद्रीय एजेंसियों को ड्रग डीलरों और नेटवर्क के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रखने को कहा।
दो दिवसीय बैठक के समापन पत्र को भी संबोधित करेंगे गृह मंत्री
अमित शाह ने कहा कि मादक पदार्थों सी तस्करी से निपटने के लिए मोदी सरकार प्रतिबद्ध है और देश व नागरिक की सुरक्षा से जुड़ों मुद्दों को भी इसी प्रतिबद्धता से निपटाया जाएगा। शाह शुक्रवार दो दिवसीय बैठक के समापन पत्र को भी संबोधित करेंगे। सूत्रों के अनुसार सम्मेलन में वर्चुअल और फिजीकल मोड में पूरे देश से 750 अधिकारी भाग ले रहे हैं। जिनमें सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में अत्याधुनिक तकनीक से जुड़े विशेषज्ञ भी शामिल हैं।केंद्रीय सुरक्षा बलों के महानिदेशकों ने भी बैठक में लिया भाग
केंद्रीय गृह सचिव, डिप्टी एनएसए, सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेश के डीजीपी और केंद्रीय सुरक्षा बलों के महानिदेशकों ने भी बैठक में भाग लिया। सम्मेलन के पहले दिन आतंक और नारको फाइनेंसिंग के नए रूझानों, इनसे जुड़े जांच में फारेंसिक के उपयोग, नई सामाजिक चुनौतियों, न्यूक्लीयर व रेडियोलाजिकल इमेरजेंसी से निपटने की तैयारियों और साइबर सेक्यूरिटी फ्रेमवर्क जैसे विषयों पर चर्चा हुई।