'अभी खत्म नहीं हुई हमारी लड़ाई', अमित शाह की हुंकार; कहा- बेकार नहीं जाएगा बलिदान
Amit Shah पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर एक समारोह को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 10 वर्षों में हमारे सुरक्षा बलों की लगन और कार्यकुशलता के कारण जम्मू-कश्मीर पूर्वोत्तर और वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में अपेक्षाकृत शांति स्थापित हुई है। हालांकि हमारी लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि सुरक्षाकर्मियों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।
पीटीआई, नई दिल्ली। गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि भले ही जम्मू-कश्मीर, पूर्वोत्तर और नक्सल प्रभावित इलाकों में अपेक्षाकृत शांति स्थापित हो गई हो, लेकिन आतंकवाद, घुसपैठ और धार्मिक भावनाएं भड़काने की साजिशों के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी।
पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर एक समारोह को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि सुरक्षाकर्मियों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा और देश निश्चित रूप से 2047 तक पूर्ण विकसित राष्ट्र बन जाएगा।
(पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर अमित शाह। Photo- ANI)
'खत्म नहीं हुई है लड़ाई'
गृह मंत्री ने कहा, 'पिछले 10 वर्षों में हमारे सुरक्षा बलों की लगन और कार्यकुशलता के कारण जम्मू-कश्मीर, पूर्वोत्तर और वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में अपेक्षाकृत शांति स्थापित हुई है। हालांकि, हमारी लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है।'उन्होंने कहा, 'हम ड्रोन, मादक पदार्थों के व्यापार, साइबर अपराध, ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिये अशांति फैलाने की कोशिश, धार्मिक भावनाओं को भड़काने की साजिश, घुसपैठ, अवैध हथियारों की तस्करी और आतंकवाद जैसे उभरते खतरों के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे। ये ऐसी चुनौतियां हैं, जिनका हमें वर्तमान समय में सामना करना पड़ रहा है।'