Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

आम्रपाली के घर खरीदारों को बड़ी राहत! नोएडा, ग्रेटर नोएडा में सभी रुकी हुई आवासीय परियोजनाएं 2025 तक होगी पूरी

मार्च 2025 तक आम्रपाली की सभी रुकी हुईं परियोजनाएं पूरी हो जाएंगी। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुरूप एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड के माध्यम से आम्रपाली की रुकी हुई परियोजनाओं को पूरा किया जा रहा है। मार्च 2025 तक इन परियोजनाओं में बाकी लगभग 25000 फ्लैट का निर्माण भी पूरा कर लिया जाएगा।

By AgencyEdited By: Nidhi AvinashUpdated: Tue, 31 Oct 2023 08:11 PM (IST)
Hero Image
आम्रपाली के घर खरीदारों को बड़ी राहत! (Image: Jagran)

पीटीआई, नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनबीसीसी ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आम्रपाली समूह की रुकी हुई आवासीय परियोजनाओं में अब तक लगभग 13,500 फ्लैट का निर्माण पूरा कर लिया है। मार्च, 2025 तक इन परियोजनाओं में बाकी लगभग 25,000 फ्लैट का निर्माण भी पूरा कर लिया जाएगा।

सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुरूप एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड के माध्यम से आम्रपाली की रुकी हुई परियोजनाओं को पूरा किया जा रहा है। इसके लिए एक अलग इकाई 'आम्रपाली स्टाल्ड प्रोजेक्ट्स इन्वेस्टमेंट रिकंस्ट्रक्शन इस्टैबिलिसमेंट' (एस्पायर) का गठन किया गया है।

एस्पायर का किया गया गठन

एनबीसीसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक केपी महादेवस्वामी ने कहा, एनबीसीसी के अनुसार 25 आवास परियोजनाओं में कुल 46,575 अपार्टमेंट बनने थे। इनमें से 8,416 इकाइयों पर जुलाई, 2019 में न्यायालय का फैसला आने से पहले ही घर खरीदारों का कब्जा था।

23 अक्टूबर तक ग्राहकों से मिले इतनी रकम

एक परियोजना प्रबंधन सलाहकार (पीएमसी) के रूप में एनबीसीसी को बाकी 38,159 इकाइयों और पहले सौंपे जा चुके फ्लैटों के लिए सामान्य सुविधाओं का निर्माण करना था। एनबीसीसी ने करीब 5,512.10 करोड़ रुपये का काम सितंबर, 2023 तक पूरा कर लिया और इस साल 23 अक्टूबर तक ग्राहकों से उसे 5,229.60 करोड़ रुपये मिले।

650 करोड़ रुपये के वित्तपोषण को मंजूरी

एसबीआई कैप वेंचर्स लिमिटेड ने छह परियोजनाओं को पूरा करने के लिए 650 करोड़ रुपये के वित्तपोषण को मंजूरी दी है। इसके अलावा सात बैंकों - बैंक आफ बड़ौदा (लीड बैंक), इंडियन बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूको बैंक, बैंक आफ इंडिया और पंजाब एंड ¨सध बैंक के एक गठजोड़ ने भी 1,500 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।

यह भी पढ़े: Chandrababu Naidu: '45 साल के करियर में मैंने कोई गलती नहीं की' जेल से बाहर आए नायडू ने समर्थकों को किया धन्यवाद

यह भी पढ़े: अमृत कलश यात्रा समापन समारोह, PM मोदी बोले- देश की मिट्टी में वो चेतना है जिसने राष्ट्र को अनादिकाल से बचा कर रखा