Move to Jagran APP

Milk Price Hike: मंगलवार से महंगा होगा दूध, अमूल ने बढ़ाए अपने दाम, जानिए अब क्या हैं नई कीमतें

Milk Price Hike आम लोगों को एक बार फिर महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी। अमूल ने दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं। ये कीमतें मंगलवार (1 मार्च 2022) से लागू होंगी। बता दें कि काफी दिनों बाद अमूल ने अपने दाम बढ़ाए हैं।

By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By: Updated: Mon, 28 Feb 2022 06:23 PM (IST)
Hero Image
मंगलवार से लागू होंगी दूध की नई कीमते
नई दिल्ली, एएनआइ। आम लोगों को एक बार फिर महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी। अमूल ने दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं। ये कीमतें मंगलवार (1 मार्च, 2022) से लागू होंगी। इस बढ़ोतरी के बाद एक मार्च यानी मंगलवार से अमूल गोल्‍ड का 500 म‍िली वाला पैकेट 30 रुपये का, अमूल ताजा 24 रुपये का और अमूल शक्‍त‍ि 27 रुपये का म‍िलेगा। अमूल के अनुसार कीमतों में इजाफा उत्पादन खर्च में बढ़ोतरी के कारण क‍िया गया है।

फुल क्रीम के दूध की कीमत हुई 60 रूपये प्रति लीटर

2 रुपये की बढ़ोतरी के साथ अहमदाबाद, दिल्ली-एनसीआर, कोलकाता और मुंबई के बाजारों में फुल क्रीम दूध 60 रुपये प्रति लीटर मिलेगा, जबकि टोंड दूध अहमदाबाद में 48 रुपये प्रति लीटर और दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और कोलकाता में 50 रुपये प्रति लीटर मिलेगा।

भुगतान किए गए प्रत्येक रुपये का लगभग 80 पैसा दूध उत्पादकों को देती है कंपनी

अधिक जानकारी देते हुए कंपनी ने कहा कि 2 रूपये प्रति लीटर की वृद्धि एमआरपी में 4 प्रतिशत की वृद्धि में तब्दील हो जाती है, जो औसत खाद्य मुद्रास्फीति से काफी कम है। बढ़ाए गए दूध के दामों के लेकर कंपनी ने कहा कि बदले में मूल्य वृद्धि से दुग्ध उत्पादकों को लाभ होगा क्योंकि कंपनी की नीति है कि उपभोक्ताओं द्वारा दूध के लिए भुगतान किए गए प्रत्येक रुपये का लगभग 80 पैसा दूध उत्पादकों को दिया जाए। 

पिछले साल जुलाई में अमूल ने बढ़ाए थे दाम

बता दें कि कंपनी ने पिछली बार दूध की कीमतों में पिछले साल जुलाई में बढ़ोतरी की थी। अमूल ने करीब 7 महीने 27 दिन के अंतराल के बाद दूध के दाम बढ़ाए हैं। इसे आखिरी बार जुलाई, 2021 में दो रुपये प्रति लीटर के साथ बढ़ाया था।