Move to Jagran APP

आनंद कुमार बने कोरियाई पर्यटन के मानद राजदूत, कोरिया सुपर 30 पैकेज शुरू करने का एलान

कोरिया पर्यटन संगठन KTO ने प्रख्यात शिक्षक और सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार को दक्षिण कोरिया पर्यटन का मानद राजदूत नियुक्त करने की घोषणा की है। साथ ही संगठन ने विशेष कोरिया सुपर 30 पैकेज शुरू करने की भी घोषणा की है जिसके माध्यम से छात्रों को देश की यात्रा करने और वहां की संस्कृति के बारे में जानने का मौका मिलेगा।

By Jagran News Edited By: Sachin Pandey Updated: Wed, 31 Jul 2024 08:38 PM (IST)
Hero Image
आनंद कुमार आधिकारिक पदनाम समारोह के लिए दक्षिण कोरिया जाएंगे।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार को 2024 के लिए दक्षिण कोरिया पर्यटन का मानद राजदूत नामित किया गया है। इस समझौते पर बुधवार को नई दिल्ली में हस्ताक्षर किए गए। आनंद कुमार कोरिया पर्यटन संगठन (केटीओ) के सियोल कार्यालय में आधिकारिक पदनाम समारोह के लिए दक्षिण कोरिया भी जाएंगे।

केटीओ के भारत और सार्क देशों के क्षेत्रीय निदेशक, म्योंग किल युन ने कहा, 'आनंद कुमार, जो अपनी अग्रणी सुपर 30 पहल के कारण दक्षिण कोरिया में काफी लोकप्रिय रहे हैं, के जीवन पर कोरियाई भाषा में प्रकाशित पुस्तक बेस्ट सेलर रही। बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन अभिनीत फिल्म सुपर 30 आनंद कुमार के जीवन पर बनाई गई थी।'

कोरिया सुपर 30 के लिए करा सकते हैं नामांकन 

उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में आनंद कुमार की पहल प्रतिभाशाली छात्रों को दक्षिण कोरिया द्वारा प्रदान किए जाने वाले अवसरों का पता लगाने के लिए प्रोत्साहित करेगी। उन्होंने कहा, 'यह भारतीयों, विशेष रूप से 14-18 आयु वर्ग के छात्रों को कोरिया की जीवंत संस्कृति, ऐतिहासिक स्थलों और स्वादिष्ट व्यंजनों का पता लगाने और स्थायी यादें बनाने का अवसर प्रदान करेगा। माता-पिता भी आवेदन पत्र भरकर अपने बच्चों को कोरिया सुपर 30 कार्यक्रम के लिए नामांकित कर सकते हैं।'

कोरिया पर्यटन के मानद राजदूत के रूप में आनंद कुमार का चयन सांस्कृतिक आदान-प्रदान और छात्रों के लिए रास्ते खोलने के माध्यम से कोरिया के साथ संबंधों को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण है। दक्षिण कोरिया, छात्रों को बिना किसी परेशानी के देश का दौरा करने और अवसरों का पता लगाने और संस्कृति से परिचित कराने के लिए कोरिया सुपर 30 यात्रा पैकेज भी लेकर आया है।

मेरे लिए नया अनुभव: आनंद कुमार

आनंद कुमार ने इस अवसर पर कहा कि आधुनिक समय में छात्रों को तकनीकी रूप से उन्नत देश का आवश्यक अनुभव दिलाने के लिए यह एक अच्छी पहल है। उन्होंने कहा, 'मेरे लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर छात्र विनिमय कार्यक्रम का हिस्सा बनना एक नया अनुभव होगा। आधुनिक समय में दूरी कोई मायने नहीं रखती। मैं इस नए अभियान का इंतजार कर रहा हूं।'

आनंद कुमार ने कहा कि कोरियाई पर्यटन का माननीय राजदूत बनना सिर्फ उनकी नहीं, बल्कि भारत के सभी शिक्षकों की पहचान है। उन्होंने कहा, 'यह दक्षिण कोरिया जैसे शैक्षिक रूप से उन्नत राष्ट्र द्वारा शिक्षकों को दिए जाने वाले सम्मान को भी दर्शाता है।'