Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

आनंद महिंद्रा ने इडली अम्मा को गिफ्ट किया नया घर, जानें- इडली अम्मा ने क्या कहा...

देश के महशूर कारोबारी और अरबपति आनंद महिंद्रा अपने परोपकारी कामों के लिए भी जाने जाते हैं। आनंद महिंद्रा ने मदर्स डे के मौके पर अपना एक वादा निभाया। यह वादा था इडली अम्मा को घर उपहार में देना। उन्होंने अपना यह वादा पूरा कर दिखाया...

By Babli KumariEdited By: Updated: Wed, 11 May 2022 03:00 PM (IST)
Hero Image
इडली अम्मा को मिला उपहार में नया घर (फाइल फोटो, एएनआइ)

कोयंबटूर,एजेंसी। कोयंबटूर की 85 वर्षीय कमलाथल जिन्हें प्यार से लोग 'इडली अम्मा' बुलाते हैं, उनको मदर्स डे का खास उपहार मिला है। और यह उपहार देने वाले हैं उद्योगपति आनंद महिंद्रा। के कमलाथल, जिन्हें प्यार से इडली अम्मा के नाम से जाना जाता है, लगभग 37 वर्षों से इडली और सांबर सिर्फ 1 रुपये में बेच रही हैं और उनकी कहानी ने 2019 में आनंद महिंद्रा का ध्यान खींचा था।

मदर्स डे के मौके को खास बनाने के लिए आनंद महिंद्रा की कंपनी ने 'इडली अम्मा' को रहने के लिए घर दिया। यह घर शहरी इलाके  वाडीवेलमपलयम में लाखों के लागत से बना है। इडली अम्मा को जब यह घर उपहार के तौर पर मिला तो उनकी खुशी का ठिकाना न रहा। नए घर का फीता काटकर इडली अम्मा ने गृह प्रवेश किया। आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें अम्मा अपने नए घर में खिलखिलाती हुई प्रवेश कर रही हैं। 300 वर्ग फुट के इस घर में एक डाइनिंग हॉल, एक बेडरूम और एक बैठक भी है। 

इडली अम्मा ने इस मौके पर कहा कि 'मैं बहुत खुश हूं कि मुझे अब एक नया घर मिल गया है और इस महीने के अंत तक नए घर में शिफ्ट हो जाऊंगी।'

"I am very happy that I have got a new house now and will shift to the new house by end of this month," she said (10.05) pic.twitter.com/e1BL5qmasT— ANI (@ANI) May 11, 2022

आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर अपने टीम को बधाई दी जिन्होंने समय रहते इडली अम्मा को उनका घर सौंपा,  '#MothersDay पर इडली अम्मा को उपहार में देने के लिए घर का निर्माण समय पर पूरा करने के लिए हमारी टीम का बहुत-बहुत आभार, वह एक माँ के गुणों का अवतार है: पोषण, देखभाल और निस्वार्थ। उन्हें और उनके काम में योगदान का मौका मिला यह हमारा सौभाग्य है। आप सभी को मातृ दिवस की शुभकामनाएं!'

कोरोना के दूसरी लहर में वायरल हुआ था अम्मा का वीडियो 

कोरोना महामारी के समय कमलाथल का परोपकारी कार्य वायरल हुआ था। वह करोनाकाल में मजदूरों को फ्री में भोजन मुहैया करा रही थी, और आनंद महिंद्रा ने इडली अम्मा के वीडियो को सराहते हुए उन्हें घर गिफ्ट करने का वादा किया। महिंद्रा कंपनी ने अप्रैल 2021 में वाडीवेलमपलयम में 1.75 सेंट जमीन खरीदी थी। जमीन कमलथ अल के नाम पर पंजीकृत थी। निर्माण इस साल फरवरी में शुरू हुआ और पिछले सप्ताह पूरा हुआ।

आपको मालूम हो कि इडली अम्मा पिछले 37 साल से 1रुपये में इडली बेच रही हैं। कमलाथल उर्फ इडली अम्मा कहती हैं कि इडली के जरिये पैसा कमाना कभी उनका लक्ष्य नहीं रहा, बस हर भूखे को पेटभर भोजन प्राप्त हो जाए यही उनका मकसद है। इडली अम्मा पहले 500 से भी ज्यादा इडली चूल्हे पर बनाया करती थी, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद से 'इडली अम्मा' को लोगों और सामाजिक संस्थाओं की मदद से एलपीजी सिलेंडर और गैस चूल्हा मिल गया है।