Move to Jagran APP

Ganesh Chaturthi 2022: आनंद महिंद्रा ने शेयर की 'भारत की एक कहानी', जीता लाखों लोगों का दिल

Anand Mahindra Give Big Massage आनंद महिंद्रा के नए वीडियो में यातायात के नियमों का पालन करने से संबंधित एक बड़ा संदेश दिया गया है। गणेश चतुर्थी के दिन उनका एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

By Sanjeev TiwariEdited By: Updated: Thu, 01 Sep 2022 09:35 AM (IST)
Hero Image
आनंद महिंद्रा ने गणेश चतुर्थी पर एक संदेश भरा वीडियो शेयर किया है (फाइल फोटो)
नई दिल्ली, एजेंसी। महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। उनके ट्वीट अक्‍सर खूब शेयर किए जाते हैं। उन्‍होंने गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के मौके पर एक भावुक कर देने वाला वीडियो शेयर किया है। यह समाज को बड़ा संदेश भी देता है।

वीडियो मं ड्राइवर के बगल में भगवान गणेश को बैठे हुए दिखाया गया है। न केवल ड्राइवर, बल्कि भगवान गणेश ने भी सीट बेल्‍ट बांध रखी है। यह वीडियो 1.36 मिनट का है। इसमें रोड सेफ्टी के महत्‍व पर खास जोर दिया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा है- 'गणेश चतुर्थी की एक कहानी…भारत की एक कहानी…।'

क्या है वीडियो में

आनंद महिंद्रा द्वारा शेयर किए गए वीडियो में ड्राइवर भगवान गणेश से बात करते हुए घर जा रहा है। वह गणेश जी से बोलता है कि वह एक साल बाद घर आ रहे हैं। उनसे बहुत सारी बातें करनी हैं। उनकी कृपा से मां की सेहत अब बेहतर है। वह ऐसी ही कृपा बनाकर रखें। रास्‍ते में एक नाके पर ड्राइवर को पुलिस वाले रोकते हैं। सीट बेल्‍ट पहने भगवान गणेश को देखकर पुलिस नतमस्‍तक हो जाती है। इसके बाद ड्राइवर को जाने के लिए कहा जाता है।

दोनों की बातचीत फिर चल पड़ती हैं। ड्राइवर कहता है कि गुड्डी (ड्राइवर की बेटी) ने कॉलेज में एडमिशन का जिम्‍मा उन्‍हीं के भरोसे छोड़ दिया है। गुड्डी की मम्‍मी को उनका (ड्राइवर) टाइम चाहिए। फिर बाबा से पूछता है कि कहीं वे सो तो नहीं गए। उन्‍हें भूख तो नहीं लगी। गुड्डी की मां (ड्राइवर की पत्‍नी) मोदक के साथ उनका इंतजार कर रही है। तभी फोन आ जाता है। इस पर ड्राइवर भगवान से कहता है कि बड़ी लंबी उम्र दी है आपने उनको। पत्‍नी पूछती है कि वह बप्‍पा को लेकर पहुंच तो रहे हैं। इस पर ड्रावर कहता है कि वह नहीं बप्‍पा उन्‍हें लेकर आ रहे हैं। भगवान के साथ ड्राइवर सकुशल अपने घर पहुंच जाता है। घर पहुंचने पर परिवार में सभी सदस्‍य बहुत खुश हो जाते हैं।

ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों को मैसेज

इस वीडियो के जरिए उन्होंने महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह (Mahindra & Mahindra) की ओर से देशवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी हैं। इसके साथ ही वीडियो के जरिए यह मैसेज भी दिया कि जब भगवान यातायात के नियमों (Traffic Rules) को मान सकते हैं, तो फिर इंसान क्यों नहीं? दरअसल, यह संदेश ऐसे वाहन चालकों के लिए है, जो यातायात के नियमों को ताक पर रखकर बिन सीट बेल्ट (Seat Belt) के वाहन चलाते हैं। ऐसा करके वे अपनी जिंदगी को खतरे में डालते हैं।