ISRO चीफ से अनंत ने पूछा क्या चांद पर एलियंस हैं? एस सोमनाथ ने यूं दिया जवाब; बच्चे की खुशी का नहीं रहा ठिकाना
9 साल के अनंतपद्मनाभन ने अपनी रूचि के अनुसार ISRO चीफ एस सोमनाथ से कुछ सवाल किए। अनंत के सवालों का जवाब एस सोमनाथ ने खुद दिया जिसके बाद बच्चे की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। अनंत ने सोमनाथ से पूछा कि ‘भारत इंसानों को अंतरिक्ष में कब भेजेगा?’ ‘क्या चांद पर एलियंस हैं?’ और क्या अतंरिक्ष में जानवरों को भेजने की कोई योजना है?
ऑनलाइन डेस्क, तिरुवनंतपुरम। अंतरिक्ष में दिलचस्पी रखने वाले 9 साल के अनंतपद्मनाभन ने अपनी रूचि के अनुसार ISRO चीफ एस सोमनाथ से कुछ सवाल किए। अनंत के सवालों का जवाब एस सोमनाथ ने खुद दिया जिसके बाद बच्चे की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
बता दें कि अनंतपद्मनाभन आंखों से जुड़ी बीमारी कन्जेनिटल मायोपिया से पीड़ित हैं। ISRO चीफ ने एक वीडियो के जरिए अनंत के सवालों का जवाब दिया है।
क्या चांद पर एलियंस हैं?- अनंत
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अनंत ने एस सोमनाथ से कई तरह के सवाल किए। जिसमें ‘भारत इंसानों को अंतरिक्ष में कब भेजेगा?’, ‘क्या चांद पर एलियंस हैं?’, और क्या अतंरिक्ष में जानवरों को भेजने की कोई योजना है?अनंत के सभी सवालों के जवाब ISRO चीफ एस सोमनाथ ने दिए। ISRO चीफ ने अनंत से कहा कि ISRO साल 2040 तक इंसानों को अंतरिक्ष में भेजने की योजना बना रहा है। वहीं, उन्होंने दूसरे सवाल का जवाब देते हुए कहा कि चांद पर एलियंस मौजूद नहीं है और चांद पर जानवरों को भेजने की अभी कोई योजना नहीं है।ISRO चीफ से अपने सभी सवालों के तुरंत मिले जवाबों के बाद अनंत काफी खुश हुए। एस सोमनाथ ने अनंत के जल्द ही स्वस्थ्य होने की कामना की और उससे मिलने की भी इच्छा जताई।
वर्कला के पास चेन्नानकोडे के रहने वाले अनंतपद्मनाभन को जन्म से ही उनकी खराब दृष्टि के कारण समय-समय पर इलाज के तहत 18 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह कल्लाम्बलम के रोज़ डेल इंग्लिश मीडियम स्कूल में चौथी कक्षा के छात्र हैं।