आंध्र प्रदेश: विशाखापत्तनम स्टील प्लांट में लगी आग पर काबू पाए जाने के प्रयास जारी
आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम स्टील प्लांट में आग लग गई है। 1.2-मेगावाट इलेक्ट्रिक मोटर में टरबाइन तेल के रिसाव के कारण प्लांट में आग लग गई है। आग पर नियंत्रण पाने का काम चल रहा है। समाचार एजेंसी एएनआइ ने आग की कई तस्वीरें साझा की है।
By Nitin AroraEdited By: Updated: Thu, 05 Nov 2020 12:08 PM (IST)
विशाखापत्तनम, एएनआइ। आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम स्टील प्लांट में गुरुवार को आग लगने की खबर सामने आई है। बताया गया है कि 1.2-मेगावाट इलेक्ट्रिक मोटर में टरबाइन तेल के रिसाव के कारण प्लांट में आग लग गई है। फिलहाल आग पर नियंत्रण पाने का काम चल रहा है। समाचार एजेंसी एएनआइ ने आग की कई तस्वीरें साझा की है। वहीं, घटना के कारण अब तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
इससे पहले बुधवार को गुजरात के अहमदाबाद में एक कपड़े के गोदाम में आग लग गई थी। आग के बाद बिल्डिंग में हुए धमाके की वजह से छत गिर गई। हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका लगाई गई थी। आग पर काबू के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर लगाई गईं थी। आग नानूकाका एस्टेट स्थित कपड़े के गोदाम में लगी थी। मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने मृतकों के परिजनों को 4 लाख रूपये मुआवजा देने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि पूरे मामले की जांच दो सीनियर अधिकारी करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर दुख जताया था। उन्होंने ट्वीट किया था कि अहमदाबाद के एक गोदाम में आग लगने से जानमाल के नुकसान से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। घायलों के लिए प्रार्थना।