Move to Jagran APP

Andhra Pradesh: पुलिस ने बरामद किए 5000 से अधिक खोए हुए मोबाइल फोन, चलाया गया था अभियान

आंध्र प्रदेश पुलिस ने 5000 से अधिक खोए हुए मोबाइल फोन को बरामद करने का दावा किया है। राज्य के अनंतपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने दावा किया कि जून 2022 में शुरू की गई चैटबॉट सेवा की मदद से पांच हजार से अधिक मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

By AgencyEdited By: Sonu GuptaUpdated: Wed, 01 Feb 2023 04:45 AM (IST)
Hero Image
Andhra Pradesh पुलिस ने बरामद किए 5000 से अधिक खोए हुए मोबाइल फोन।
अनंतपुर, एएनआई। आंध्र प्रदेश पुलिस ने 5000 से अधिक खोए हुए मोबाइल फोन को बरामद करने का दावा किया है। राज्य के अनंतपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को दावा किया कि जून 2022 में शुरू की गई चैटबॉट सेवा की मदद से कुल 8.25 करोड़ रुपये के पांच हजार से अधिक मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए एसपी फकीरप्पा ने कहा कि 15 अन्य राज्यों के लोगों और हमारे राज्य के 18 जिलों के लोगों का मोबाइल फोन उनको सौंपने के बाद खुशी हुई।

फोन बरामद करने के मामले में अनंतपुर जिला पुलिस अव्वल

उन्होंने बताया कि जिन लोगों ने अपना फोन खो दिया था उन लोगों के लिए एक व्हाट्सएप नंबर शुरू की गई थी। अपने फोन खोने वालो लोगों के लिए 17 मार्च से सेवाएं शुरू की गई थी। अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में लोगों को अधिक सुविधाजनक सेवाएं प्रदान करने के लिए चैटबॉट सेवाओं को 26 जून को लॉन्च किया गया था। उन्होंने बताया कि शुरू की गई चैट बॉट सेवाओं की अल्प अवधि में अब तक कुल 8.25 करोड़ के 5077 मोबाइल फोन बरामद किए जा चुके हैं। अनंतपुर जिला पुलिस मोबाइल फोन बरामदगी में प्रदेश में प्रथम स्थान पर रही।

एक साथ सौंपे 700 फोन

अनंतपुर जिला एसपी ने मंगलवार को 700 मोबाइल फोन सौंपे, जबकि बाकी फोन को जिला पुलिस पहले ही वितरित कर चुकी है। आंध्र प्रदेश के पुलिस महानिदेशक केवी राजेंद्रनाथ रेड्डी ने जिला पुलिस तकनीकी विभाग को बड़े पैमाने पर मोबाइल फोन बरामद करने में उनकी कड़ी मेहनत के लिए बधाई दी। जिला एसपी डॉ फकीरप्पा ने लोगों तक उनके मोबाइल फोन को पहुंचाने के लिए फ्री डोर डिलीवरी नामक एक कार्यक्रम भी शुरू किया।

यह भी पढ़ें-

पांच साल में मेडिकल डिवाइस आयात दोगुना, लेकिन चीन से आयात तीन गुना बढ़ा; इंपोर्ट पर निर्भरता 80% से अधिक

Fact Check: गोपालगंज में क्रिकेट खेलने के विवाद के कारण हुई हिंसा की घटना को सांप्रदायिक रंग देकर किया जा रहा वायरल