Andhra Pradesh: अनाकापल्ली जिले के जीएमएफसी लैब में जोरदार विस्फोट, आसमान में छाया धुएं का गुबार
Andhra Pradesh Newsअनाकापल्ली जिले में जीएमएफसी लैब प्राइवेट लिमिटेड (GMFC) में एक रिएक्टर में विस्फोट हो गया। आनन-फानन में दमकल की तीन गाडियां मौके पर भेजी गईं। बता दें कि आग पर अब काबू पा लिया गया है।
By Jagran NewsEdited By: Nidhi AvinashUpdated: Tue, 31 Jan 2023 03:50 PM (IST)
आंध्र प्रदेश, एजेंसी। अनाकापल्ली जिले में जीएमएफसी लैब प्राइवेट लिमिटेड (GMFC) में एक रिएक्टर में विस्फोट हो गया। आनन-फानन में दमकल की तीन गाडियां मौके पर भेजी गईं। बता दें कि आग पर अब काबू पा लिया गया है। अनाकापल्ली जिला अग्निशमन अधिकारी लक्ष्मण स्वामी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षा उपाय को देखते हुए, आस-पास के कारखानों को बंद कर दिया गया है।
चित्तूर जिले के एक फैक्ट्री में लगी आग
आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में अमारा राजा बैटरी फैक्ट्री में 30 जनवरी की शाम को भीषण आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है।250 कर्मचारी थे फैक्ट्री में मौजूद
आग लगने के समय लगभग 250 कर्मचारी संयंत्र में थे और सभी को कथित तौर पर सुरक्षित निकाल लिया गया है। आग बुझाने के लिए चार दमकल गाड़ियों को संयंत्र में भेजा गया।
Keral: केरल कोर्ट ने एक पिता को सुनाई तीन बार उम्रकैद की सजा, नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म कर किया था गर्भवती
आसमान पर छाया धुएं का गुबार
प्लांट से धुएं के साथ बड़ी लपटें निकलती देखी गईं। यह घटना यादमारी मंडल के अमारा राजा बैटरी प्लांट में हुई। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और राजस्व अधिकारी मौके पर पहुंचकर आगे की जांच कर रहे है।
"राजपथ अब कर्तव्यपथ, गुलामी के निशान से मुक्ति दिलाने की कोशिश में सरकार" राष्ट्रपति के अभिभाषण की अहम बातें