Top News: लोकसभा में गुस्साए राजनाथ सिंह ने छोड़ी आगे की कुर्सी, संसद में फिर से होगी राहुल की एंट्री
Know Top 05 News Stories 4 August 2023 लोकसभा में कार्यवाही से ज्यादा हंगामा शुक्रवार को भी देखने को मिला। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह नाराज हो गए। वहीं मोदी सरनेम मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस नेता की सजा पर फिलहाल रोक लगा दी है। सूरत की निचली अदालत से दो साल की सजा सुनाने के बाद कांग्रेस सांसद की सदस्यता भी चली गई थी।
By Shashank MishraEdited By: Shashank MishraUpdated: Fri, 04 Aug 2023 04:32 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। शुक्रवार को देश और दुनिया में कई ऐसी घटनाएं घटी जिसने सुर्खियां बटोरी। आइए आज दिन-भर 05 बड़ी खबरों पर एक नजर डालते हैं। लोकसभा में कार्यवाही से ज्यादा हंगामा शुक्रवार को भी देखने को मिला। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह नाराज हो गए। जिसके बाद गुस्से में उन्होंने अपनी आगे की सीट को छोड़ कर पीछे जाकर बैठने का फैसला किया।
वहीं राहुल गांधी को सर्वोच्च न्यायालय से सुप्रीम राहत मिली है। मोदी सरनेम मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस नेता की सजा पर फिलहाल रोक लगा दी है। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान उनकी दो साल की सजा पर फिलहाल रोक लगा दी है। सूरत की सेशन कोर्ट ने राहुल गांधी को 23 मार्च को 2 साल की सजा सुनाई थी।
पढ़ें आज की टॅाप 05 खबरें:
1. Parliament Monsoon Session: लोकसभा में गुस्साए राजनाथ सिंह ने छोड़ी आगे की कुर्सी, पीछे जाकर पेश किया बिललोकसभा में कार्यवाही से ज्यादा हंगामा शुक्रवार को भी देखने को मिला। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह नाराज हो गए। जिसके बाद गुस्से में उन्होंने अपनी आगे की सीट को छोड़ कर पीछे जाकर बैठने का फैसला किया। अंतर-सेवा संगठनों के कमांडरों को उनकी कमान के तहत सेवारत सेना, वायु सेना और नौसेना के कर्मियों पर अनुशासनात्मक या प्रशासनिक नियंत्रण रखने का अधिकार देने वाला एक विधेयक पारित किया। यहां पढ़ें पूरी खबर
2. Modi Surname Case: संसद में फिर से होगी राहुल की एंट्री! कांग्रेस नेताओं ने कुछ इस अंदाज में बयां की अपनी खुशी
मोदी सरनेम मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस नेता की सजा पर फिलहाल रोक लगा दी है। सूरत की निचली अदालत से दो साल की सजा सुनाने के बाद कांग्रेस सांसद की सदस्यता भी चली गई थी। वो केरल से वायनाड लोकसभा सीट से सांसद हैं। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान उनकी दो साल की सजा पर फिलहाल रोक लगा दी है। यहां पढ़ें पूरी खबर
3. Israel के PM नेतन्याहू की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, पद से हटाने से बचाने वाले कानून के खिलाफ SC में सुनवाई जारीइजरायल के सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनके धार्मिक-राष्ट्रवादी गठबंधन द्वारा किए जा रहे न्यायिक सुधार के खिलाफ अपीलों में पहली सुनवाई शुरू की। इस मामले ने घरेलू संकट पैदा की स्थिति पैदा कर दी है। अर्ध-संवैधानिक 'बुनियादी कानून' में एक मार्च संशोधन ने उन शर्तों को सीमित कर दिया, जिनके तहत एक प्रधानमंत्री को अयोग्य या अक्षम माना जा सकता है और पद से हटाया जा सकता है। यहां पढ़ें पूरी खबर
4. SBI ने Q1 में कमाया 178 प्रतिशत का नेट प्रॉफिट, 24 फीसदी से ज्यादा बढ़ा NII, NPA में भी आई कमीभारत का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने आज वित्त वर्ष 24 के अपने पहले तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। नतीजों के मुताबिक एसबीआई को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 178 प्रतिशत प्रॉफिट हुआ है। जून तिमाही में एसबीआई का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 178 प्रतिशत बढ़कर 16,884 करोड़ रुपये रहा हुआ। जो 2022-23 की अप्रैल-जून तिमाही में 6,068 करोड़ रुपये था। एसबीआई ने बताया कि बैड लोन में कमी और ब्याज आय में सुधार से एसबीआई का प्रॉफिट बढ़ा है। यहां पढ़ें पूरी खबर
5. Ind vs WI: "बचपन से ही मेरे लक्ष्य भारत को विश्व कप जीताना", T20I डेब्यू पर गदगद हुए Tilak Varmaतिलक वर्मा को अपने करियर में इतनी जल्दी भारत के लिए डेब्यू की उम्मीद नहीं थी, लेकिन अपने सपने को साकार करने के बाद, वह अपने अगले लक्ष्य विश्व कप जीतना को हासिल करने की उम्मीद कर रहे हैं। 20 वर्षीय वर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पहले टी20 मैच में 22 गेंदों में 39 रन की निडर पारी खेली। हालांकि भारत यह मैच हार गया। यहां पढ़ें पूरी खबर