IB में बिताए 30 साल, CRPF के महानिदेशक भी रहे... कौन हैं अनीश दयाल, जिन्हें सरकार ने बनाया डिप्टी NSA
सीआरपीएफ और आईटीबीपी के पूर्व महानिदेशक अनीश दयाल सिंह को नया उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) नियुक्त किया गया है। उन्हें आंतरिक मामलों को संभालने का दायित्व सौंपा गया है। मणिपुर कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी अनीश दयाल सिंह दिसंबर 2024 में रिटायर हुए। इससे पहले उन्होंने भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) का नेतृत्व भी किया है और इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) में भी सेवाएं दी हैं।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सीआरपीएफ और आईटीबीपी के पूर्व महानिदेशक अनीश दयाल सिंह को नया उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) नियुक्त किया गया है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है। नए डिप्टी एनएसए को आंतरिक मामलों को संभालने का दायित्व सौंपा गया है।
दरअसल, अनीश दयाल सिंह मणिपुर कैडर के 1988 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी दिसंबर 2024 में रिटायर हुए। बता दें कि वह इस भूमिका में व्यापक अनुभव लेकर आए हैं।
सीआरपीएफ के महानिदेशक भी रहे
बता दें कि अनीश दयाल सिंह ने इससे पहले भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) का नेतृत्व भी किया है। उससे पहले इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) में लगभग 30 वर्षों तक सेवा की है। वहीं, हाल के दिनों में ही केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का नेतृत्व किया है।
जानकारी के अनुसार, अनीश दयाल सिंह उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में जम्मू-कश्मीर, नक्सलवाद और पूर्वोत्तर उग्रवाद सहित देश के आंतरिक मामलों के प्रभारी होंगे।
कई पहलों पर निभाई है महत्वपूर्ण भूमिका
बता दें कि सीआरपीएफ के प्रमुख के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान अनीश दयाल सिंह ने कई महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने नक्सलवाद से निपटने में सीआरपीएफ की प्रगति, तीन दर्जन से अधिक अग्रिम परिचालन ठिकानों की स्थापना और वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में चार नई बटालियनों की शुरुआत की थी।
जम्मू कश्मीर में निभाई खास भूमिका
बता दें कि साल 2024 के लोकसभा चुनावों और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में पहले विधानसभा चुनावों के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने में सीआरपीएफ की भूमिका की भी देखरेख की।
उल्लेखनीय है कि पूर्व रॉ प्रमुख राजिंदर खन्ना अतिरिक्त एनएसए हैं, जबकि सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी टीवी रविचंद्रन और पूर्व आईएफएस अधिकारी पवन कपूर दो सेवारत उप एनएसए हैं। (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें: माइनिंग कॉन्क्लेव में MP को मिले 56 हजार करोड़ से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव, 3 अहम MOU बदल देंगे राज्य की किस्मत
यह भी पढ़ें: जर्मनी के साथ मिलकर छह पनडुब्बियां बनाएगा भारत, सरकार ने 70000 करोड़ रुपये की दी मंजूरी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।