'भारत एक सम्मानित देश है, मैं शर्मिंदा हूं और सरकार से माफी मांगता हूं' फफक पड़े अंजू के पिता
अपने दोस्त से मिलने पाकिस्तान गई अंजू के पिता गया प्रसाद थॉमस ने बेटी को लेकर काफी निराशा व्यक्त किया है। अंजू के पिता ने कहा कि वह (अंजू) परिवार के लिए मर गई है। अंजू के पिता ने कहा कि उसे भारत वापस आने का कोई अधिकार नहीं है। अगर वह वापस लौटी तो उसे कड़ी सजा भुगतनी होगी।
By AgencyEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Thu, 27 Jul 2023 02:50 PM (IST)
नई दिल्ली, एएनआई। अपने दोस्त से मिलने पाकिस्तान गई अंजू के पिता गया प्रसाद थॉमस ने बेटी को लेकर काफी निराशा व्यक्त किया है। अंजू के पिता ने कहा कि वह (अंजू) परिवार के लिए मर गई है।
बेटी पर गुस्साएं पिता गया प्रसाद थॉमस
अंजू के पिता ने कहा कि उसे भारत वापस आने का कोई अधिकार नहीं है। अगर वह वापस लौटी तो उसे कड़ी सजा भुगतनी होगी। उन्होंने कहा कि अंजू ने जो किया वह गलत है और जो लोग ऐसा करते हैं वे सजा के पात्र हैं।
थॉमस ने कहा कि अंजू को अपने दोनों बच्चों को वापस लेने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने बेटी के इस कदम को लेकर काफी नाराजगी व्यक्त की है।
अंजू के पिता ने सरकार से क्या मांग की?
अंजू के पिता थॉमस ने रोते हुए कहा
अंजू के पिता ने भारत सरकार से आग्रह करते हुए कहाभारत एक सम्मानित देश है और उसने जो किया उससे मैं शर्मिंदा हूं और सरकार से माफी मांगता हूं। उसे अपने बच्चों को ले जाने का कोई अधिकार नहीं है। उसे उन्हें छूने मत दो।
उसकी हरकत और नाम हमारे लिए कलंक है इसलिए, मैंने अपनी बेटी के नाम से मेरा नाम हटाने का अनुरोध किया है।
परिवार से अंजू से रिश्ते किए खत्म
इससे पहले गया प्रसाद थॉमस ने कहा था कि हमारे उसके (अंजू) के साथ कोई संबंध नहीं हैं। जैसे ही उसने भारत छोड़ा, हमने उसके साथ सभी संबंध तोड़ दिए। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरी बेटी ऐसा कुछ कर सकती है। उसने जो किया है वह बहुत शर्मनाक है।