Move to Jagran APP

केरल में जंगली हाथी के हमले से एक और महिला की मौत, इडुक्की सांसद के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने किया प्रदर्शन

Kerala News एर्नाकुलम के कोठामंगलम शहर के कांजीरवेली क्षेत्र में सोमवार सुबह इंदिरा रामकृष्णन (70) पर जंगली हाथी ने हमला कर दिया। वह वन क्षेत्र स्थित रबर बागान में काम कर रहे पति को नाश्ता देने जा रही थी। उसकी चीखें सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए और आनन-फानन उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।

By Agency Edited By: Babli Kumari Updated: Mon, 04 Mar 2024 08:22 PM (IST)
Hero Image
राज्य में पांच सप्ताह में हाथी ले चुके पांच लोगों की जान (फाइल फोटो)
पीटीआई, कोच्चि। केरल के एर्नाकुलम जिले में सोमवार को जंगली हाथी ने एक और महिला को कुचलकर मार डाला। घटना की जानकारी पर लोगों का गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने शव के साथ प्रदर्शन किया। काफी नोकझोंक के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। केरल में पिछले पांच सप्ताह में जंगली हाथियों के हमले से यह पांचवीं मौत है।

एर्नाकुलम के कोठामंगलम शहर के कांजीरवेली क्षेत्र में सोमवार सुबह इंदिरा रामकृष्णन (70) पर जंगली हाथी ने हमला कर दिया। वह वन क्षेत्र स्थित रबर बागान में काम कर रहे पति को नाश्ता देने जा रही थी। उसकी चीखें सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए और आनन-फानन उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।

सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शन किया शुरू 

घटना की जानकारी पर कांग्रेस विधायक मैथ्यू कुझालनदान और इडुक्की सांसद डीन कुरियाकोस के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। लोग महिला के शव को मोर्चरी से जबरन निकाल लाए और पोस्टमार्टम के लिए देने से इन्कार करने लगे। पीड़ित परिवार ने जंगली जानवरों के खतरे की समस्या को हल कराने के बाद पोस्टमार्टम कराने की बात कही। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर नोकझोंक हुई।

कर्नाटक में भी ली वृद्ध की जान

बेंगलुरु के कोडागु जिले के गलीबिडु गांव में हाथी के हमले में 60 वर्षीय अचप्पा की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि वह शनिवार शाम को मजदूरी कर घर लौट रहा था। रविवार सुबह मौके से गुजरने वाले लोगों ने उसका शव देखकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस को आसपास हाथी के पांव के निशान मिले हैं। पोस्टमार्टम में भी चिकित्सकों ने उसकी मौत का कारण हाथी का हमला बताया है।

यह भी पढ़ें- Kerala: वायनाड में वेटनरी छात्र को कपड़े उतारकर बेल्ट और तार से पीटा गया था, इस छात्र संगठन पर लगा हत्या का आरोप