Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

काम की खबर: सरकारी दफ्तर के चक्कर काट-काटकर हो गए हैं परेशान, रिश्वत मांग रहा अधिकारी? इस नंबर पर करें शिकायत तुरंत होगा एक्शन

अगर आपसे कोई सरकारी कर्मचारी किसी भी काम कराने को लेकर पैसे की मांग करता है तो ऐसी स्थिति में आप परेशान न हों। इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि रिश्वत के नाम पर अगर कोई आपसे पैसे की मांग करे तो आपको कहां शिकायत करनी है। हम आपके साथ एक ऐसा नंबर साझा कर रहे हैं जिसपर कॉल करते ही होगा एक्शन।

By Babli Kumari Edited By: Babli Kumari Updated: Tue, 13 Feb 2024 10:52 AM (IST)
Hero Image
सरकारी कर्मचारी मांग रहे हैं रिश्वत? (जागरण ग्राफिक्स)

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। How to file complaint against corrupt officer: भ्रष्टाचार एक ऐसा शब्द है जो किसी दीमक से कम नहीं है। अगर किसी देश के लोग भ्रष्ट हो जाए या किसी देश की सरकार भ्रष्ट हो तो यह मान लीजिए की उस देश का विनाश तय है। यह ऐसा दीमक है जो किसी भी देश को धीरे-धीरे खोकला कर सकता है। यह एक कटु सच्चाई है कि भ्रष्टाचार किसी भी देश की तमाम समस्याओं की जड़ होती है। कोई सरकारी काम कराना हो, नौकरी पाना हो या फिर यहां तक की सरकारी अस्पताल में भर्ती तक होना हो लोग जुगाड़ और उस जुगाड़ के बदले घूस देने को मजबूर हो जाते हैं और इसी मजबूरी का फायदा ऊंचे ओहदे पर बैठे लोग उठाते हैं।

आए दिन ऐसी खबरें हमारे सामने आती हैं जिससे हमें पता चलता है कि रिश्वतखोरी का सिलसिला कायम है। आज के समय में हर काम के लिए चाय-पानी के कोड वर्ड में मागे जाने वाला यह रिश्वत आम बात है। आश्चर्य की बात यह है कि जब पैसे के कमी के कारण लोग बैंक से लोन के लिए अप्लाइ करते हैं तो बैंक के कर्मचारी लोन पास करवाने तक के लिए रिश्वत की मांग करते हैं। कितनी अजीब बात है न ? अगर किसी व्यक्ति के पास रिश्वत देने के पैसे हो तो वह लोन क्यों ही लेगा यह सवाल शायद आपके मन में भी आया होगा? लेकिन सरकारी काम आप बिना रिश्वत दिए करवा नहीं सकते क्योंकि बिना रिश्वत के आप अपने काम को लेकर इतने चक्कर लगाने को मजबूर हो जाएंगे की आप सोचेंगे कि पैसे देके ही काम करवा लिया जाए।

लेकिन अब आपको न परेशान होने की जरूरत है न ही आपके काम में किसी तरह की रुकावट आएगी। अगर आपसे कोई सरकारी कर्मचारी किसी भी काम कराने को लेकर पैसे की मांग करता है तो ऐसी स्थिति में आप परेशान न हों। इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि रिश्वत के नाम पर अगर कोई आपसे पैसे की मांग करे तो आपको कहां शिकायत करनी है। हम आपके साथ एक ऐसा नंबर साझा कर रहे हैं जिसको आप अपने मोबाइल में सेव कर लीजिए इस नंबर पर कॉल करके आप किसी भी सरकारी कर्मचारी या सरकारी कार्यलाओं में हो रहे भ्रष्टाचार की शिकायत कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस नंबर के साथ आप कैसे दर्ज करा सकते हैं शिकायत -

कहां करें रिश्वतखोरी को लेकर शिकायत-

जब भी आपसे किसी सरकारी कार्यालय या किसी सरकारी कर्मचारी द्वारा आपके किसी काम कराने को लेकर रिश्वत की मांग करता है। ऐसी स्थिति में आप सीधे अपने मोबाईल में डायल करें 1064 इस हेल्पलाइन नंबर के साथ आप अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। यह नंबर एंटी करप्शन ब्यूरो का हेल्पलाइन नंबर है।

इस नंबर पर आप जैसे ही कॉल करेंगे सबसे पहले आपको अपनी क्षेत्रीय भाषा का चुनाव करना होगा। आप जैसे ही अपनी भाषा का चुनाव करेंगे उसके बाद आपको ऑपरेटर असिस्टेंट से बात करने के लिए बताए गए नंबर का चुनाव करना होगा।

ऑपरेटर असिस्टेंट आपसे सभी जानकारियां पूछेगी। आपको वह सभी जानकारियां ऑपरेटर को उपलब्ध कराना होगा। आप जैसे ही सारी जानकारी ऑपरेटर को देंगे उसके बाद एंटी करप्शन ब्यूरो में उस संबंधित अधिकारी के खिलाफ शिकायत दर्ज हो जाएगी।

फोन कॉल के अलावा आपके पास अपने राज्य की एंटी करप्शन ब्यूरो की वेबसाइट भी है जिसपर विजिट करके भी आ करप्शन की शिकायत कर सकते हैं। वेबसाइट पर जाकर आप किसी भी संबंधित कार्यालय या संबंधित कर्मचारी के खिलाफ रिश्वत की मांग को लेकर शिकायत कर सकते हैं।