Move to Jagran APP

कोलकाता के अपोलो अस्पताल में शिशु की मौत को लेकर तोड़फोड़

परिवारवालों का आरोप है कि एक टेस्ट करने के लिए बच्चे को दो दिनों तक खाना नहीं दिया गया।

By Mohit TanwarEdited By: Updated: Wed, 19 Apr 2017 06:45 PM (IST)
Hero Image
कोलकाता के अपोलो अस्पताल में शिशु की मौत को लेकर तोड़फोड़

जागरण संवाददाता, कोलकाता : अपोलो अस्पताल एक बार फिर सुर्खियों में है। चार महीने के एक शिशु की मौत को लेकर बुधवार को यहां जमकर तोड़फोड़ की गई। मृतक के परिवारवालों का आरोप है कि इलाज में लापरवाही के कारण उसकी मौत हुई है। चार महीने के शिशु को पेट व सीने में दर्द के बाद पहले जोका ईएसआइ अस्पताल में भर्ती किया गया था। उसे 17 अप्रैल को अपोलो में स्थानांतरित किया गया था।

बुधवार सुबह उसकी मौत हो गई। परिवारवालों का आरोप है कि एक टेस्ट करने के लिए बच्चे को दो दिनों तक खाना नहीं दिया गया। इसके बाद टेस्ट के दौरान एनेस्थिसिया का ओवरडोज दे दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ शुरू कर दी।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया। अस्पताल परिसर में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। ज्ञात हो कि कुछ दिनों पहले संजय राय नामक व्यक्ति की मौत को लेकर अपोलो अस्पताल चर्चा में आया था। उस मामले की जांच अब भी जारी है। वहीं शिशु की मौत के मामले में अस्पताल के खिलाफ फूलबागान थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: मनोहर पर्रीकर लड़ना चाहते हैं पणजी विधानसभा सीट से चुनाव