Move to Jagran APP

AQI Update: दिल्ली-एनसीआर में नहीं सुधर रहे हालात, AQI 400 के पार; टॉप 5 प्रदूषित शहरों में बिहार के दो शहर शामिल

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर मानकों से साढ़े तीन गुना ज्यादा हो गया है। दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में स्माग की चादर छाई है जिससे दृश्यता प्रभावित हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को सुबह वायु गुणवत्ता का स्तर 450 के पार चला गया है। दिल्ली के ज्यादातर इलाकों का एक्यूआई सोमवार को भी 400 के पार दर्ज किया गया है।

By Shalini KumariEdited By: Shalini KumariUpdated: Mon, 27 Nov 2023 09:38 AM (IST)
Hero Image
दिल्ली समेत कई शहरों का एक्यूआई 400 के पार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में प्रदूषण में किसी तरह का सुधार दर्ज नहीं किया जा रहा है। अब इसी बीच ठंड ने भी दस्तक दे दी है। दरअसल, सोमवार के सुबह की शुरुआत तेज बर्फीली हवा और भारी कोहरे के साथ हुई है। दिल्ली-एनसीआर वालों को अब प्रकृति की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है।

तापमान में गिरावट, प्रदूषण स्तर स्थिर

दिल्ली के प्रदूषण स्तर में भी किसी तरह की गिरावट नहीं दिख रही है। दिल्ली- एनसीआर के कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता 'बेहद खराब' श्रेणी में शामिल हो गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को सुबह वायु गुणवत्ता का स्तर 450 के पार चला गया है।

हालांकि, रविवार की तुलना में एक्यूआई कम देखा गया है, लेकिन कोई खास सुधार नहीं आया है। मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के कारण सोमवार को कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है, जिससे प्रदूषण के स्तर में गिरावट की संभावना है।

दिल्ली-एनसीआर में नहीं सुधर रही आबोहवा

दिल्ली के ज्यादातर इलाकों का एक्यूआई सोमवार को भी 400 के पार दर्ज किया गया है। आनंद विहार में एक्यूआई 430, पंजाबी बाग में 444, आरके पुरम में 410 और आईटीओ में 422 एक्यूआई दर्ज किया गया है।

दिल्ली-एनसीआर में भी कई इलाकों का एक्यूआई 400 के करीब बना हुआ है। सोमवार की सुबह 9 बजे ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई 351, नोएडा में 335, गाजियाबाद में 350 और फरीदाबाद में 405 एक्यूआई दर्ज हुआ है।

प्रमुख शहरों का हाल

शहर AQI
दिल्ली 427
पटना 380
मुंबई 128
लखनऊ 284
इंदौर 126
भोपाल 250
अहमदाबाद 50
हैदराबाद 100
यह भी पढ़ें:Delhi Pollution Today: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की समस्या बरकरार, ठंड भी दिखा रही तेवर; आज हल्की वर्षा के आसार

क्या है AQI?

एक्यूआई (AQI- Air Quality Index) हवा की गुणवत्ता आंकने का एक सूचकांक है, जिससे यह पता लगाया जाता है कि एक शहर की हवा कितनी प्रदूषित है। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब', 401 से 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है।

सबसे प्रदूषित शहरों का एक्यूआई

शहर AQI
फरीदाबाद, हरियाणा 605
पटना, बिहार 539
दिल्ली, दिल्ली 516
बेगुसराय, बिहार 421
ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश 419
हाजिपुर, बिहार 392
बहादुरगढ़, हरियाणा 377
गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश 338
भिवाड़ी, राजस्थान 337
यह भी पढ़ें: Weather Update: महाराष्ट्र, राजस्थान समेत इन राज्यों में तेज हवाओं और ओलावृष्टि के साथ होगी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट