Kerala: आरिफ मोहम्मद खान ने SC के फैसले को रखा बरकरार, 9 विश्वविद्यालयों के VC को इस्तीफा देने का निर्देश
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने सु्प्रीम कोर्ट के आदेश को बरकरार रखते हुए राज्य के 9 विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को इस्तीफा देने का निर्देश दिया है। इन सभी कुलपतियों को 24 अक्टूबर को सुबह 1130 बजे तक अपना इस्तीफा देने का निर्देश पत्र जारी किया गया है।
By AgencyEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Sun, 23 Oct 2022 10:33 PM (IST)
तिरुवनंतपुरम, एएनआइ। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के नियमों के खिलाफ की गई एपीजे अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति की नियुक्ति को रद करने के सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेश के बाद केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने राज्य के नौ विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को इस्तीफा देने का निर्देश दिया है। इन सभी कुलपतियों को 24 अक्टूबर यानी सोमवार को सुबह 11:30 बजे तक अपना इस्तीफा देने का निर्देश पत्र जारी किया गया है।
सरकार और राजभवन में रार और बढ़ गई
राज्यपाल का ये निर्देश केरल में सत्तारूढ़ LDF (लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट) द्वारा उनके खिलाफ सामूहिक विरोध सहित कई अभियान चलाने की घोषणा के कुछ घंटों बाद आया है। इसी के साथ सरकार और राजभवन में रार और बढ़ गई है। राज्यपाल के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सत्तारूढ़ माकपा ने इसे देश में शिक्षा प्रणाली का भगवाकरण करने का आरोप लगाया और कहा कि राज्यपाल संघ परिवार के एजेंडे पर काम कर रहे हैं।सुप्रीम कोर्ट ने राजश्री की नियुक्ति को किया था रद
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति डा. एमएस राजश्री की नियुक्ति पर सवाल उठाते हुए उसे इस आधार पर रद कर दिया था कि यूजीसी के नियमानुसार राज्य द्वारा गठित सर्च कमेटी को वीसी के लिए कम से कम कम इंजीनियरिंग साइंस के तीन उपयुक्त नामों के पैनल की सिफारिश करनी चाहिए थी। लेकिन सिर्फ एक ही नाम आगे बढ़ाया गया।
माकपा ने लोकतंत्र के उल्लंघन का लगाया आरोप
उधर माकपा राज्य सचिव की ओर से जारी बयान में आरोप लगाया गया कि इस फैसले ने लोकतंत्र की सभी मर्यादाओं का उल्लंघन किया है। यह केरल में उच्च शिक्षा को खत्म करने की साजिश है। साथ ही कहा गया कि केंद्र सरकार केरल में विकास को पटरी से उतारने की पूरजोर कोशिश में जुटी है। कन्नूर विश्वविद्यालय के कुलपति ने भी राज्यपाल के फैसले पर कहा कि वह सोमवार को अपना इस्तीफा नहीं देंगे। कहा- अगर मैं इस्तीफा नहीं देता तो देखते हैं कि आगे क्या कार्रवाई की जाएगी।इन विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से इस्तीफे की मांग
राज्यपाल ने केरल यूनिवर्सिटी, महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी, कोचिन यूनिवर्सिटी आफ साइंस एंड टेक्नोलाजी, केरल यूनिवर्सिटी आफ फिशरीज एंड ओसियन स्टडीज, कन्नूर यूनिवर्सिटी, एपीजे अब्दुल कलाम टेक्नोलाजी यूनिवर्सिटी, श्री शंकराचार्य यूनिवर्सिटी आफ संस्कृत, कालीकट यूनिवर्सिटी, थुनचट इजुथाचन मलयालम यूनिवर्सिटी के कुलपतियों से इस्तीफे की मांग की है और उन्हें कल साढ़े 11 बजे तक का अल्टीमेटम दिया है।
ये भी पढ़ें: केरल के पूर्व वित्त मंत्री थामस इसाक ने अपने ऊपर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों को किया खारिज, बताया निराधारये भी पढ़ें: राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान बोले- ड्रग्स की राजधानी के रूप में पंजाब का स्थान ले रहा केरल