Move to Jagran APP

चीन-पाकिस्तान सीमा पर सुरक्षा तैयारियों पर अफसरों संग आज मंत्रणा करेंगे सेना प्रमुख, सेंट्रल कमांड मुख्यालय में होगी उच्च स्तरीय बैठक

आज सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे चीन और पाक बार्डर पर सुरक्षा की तैयारियों को लेकर मंत्रणा करेंगे। सूत्रों के मुताबिक सुरक्षा पर चर्चा के लिए लखनऊ में सेना की सेंट्रल कमांड के मुख्यालय में आयोजित बैठक में तीनों सेनाओं के वरिष्ठ कमांडर शामिल होंगे।

By Amit SinghEdited By: Updated: Wed, 30 Mar 2022 06:07 AM (IST)
Hero Image
चीन-पाक बार्डर पर सुरक्षा को लेकर समीक्षा करेंगे सेना प्रमुख (फाइल फोटो)
नई दिल्ली, प्रेट्र: सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे आज चीन और पाकिस्तान से लगती सीमा पर सुरक्षा तैयारियों की विस्तृत समीक्षा करेंगे। सेना प्रमुख उच्च स्तरीय बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा पर मौजूदा भू-राजनीतिक उथल-पुथल के संभावित प्रभावों का भी आकलन करेंगे। सूत्रों ने बताया कि लखनऊ में सेना के मध्य कमान के मुख्यालय में आयोजित इस बैठक में तीनों सेनाओं के वरिष्ठ कमांडर शामिल होंगे।

वैश्विक संकट को लेकर चर्चा की संभावना

माना जा रहा है कि यूक्रेन युद्ध और अफगानिस्तान के हालात के आने वाले दिनों में भारत और क्षेत्र पर संभावित प्रभावों पर भी चर्चा होगी। सूत्रों ने बताया कि देश की संवेदनशील सीमाओं, खासकर चीन से लगती वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर मौसम में बदलाव के साथ सैनिकों की अदला-बदली पर भी चर्चा होगी। सेना प्रमुख उत्तरी और पश्चिमी सीमा पर सैनिकों और सैन्य साजो सामान की तैनाती की व्यापक समीक्षा करेंगे।

सुरक्षा मामलों पर मंत्रणा जारी

सूत्रों ने बताया कि मंगलवार से ही मध्य कमान में राष्ट्रीय सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा शुरू हो गई है। इसमें सेना की तीनों अंगों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हो रहे हैं। किसी भी चुनौतियों से निपटने के लिए सैनिकों और हथियारों की तैनाती के साथ ही रणनीति और तैयारियों पर भी गंभीर मंत्रणा की जा रही है।

चीनी विदेश मंत्री ने संबंधों को बेहतर बनाने पर दिया जोर

बता दें कि पूर्वी लद्दाख में जून, 2020 में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प के बाद से ही 3,400 किलोमीटर लंबी एलएसी पर निगरानी बढ़ा दी गई है। पिछले हफ्ते दौरे पर चीनी विदेश मंत्री वांग यी से भी भारत ने साफ कहा है कि दोनों देशों के संबंधों को बेहतर बनाने के लिए सीमा से सैनिकों की वापसी और शांति की बहाली जरूरी है।