Move to Jagran APP

बेंगलुरु में Internet कंपनी के CEO और MD की हत्या, पूर्व कर्मचारी ने ही दिया वारदात को अंजाम

एरोनिक्स इंटरनेट कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) वीनू कुमार और एमडी फणींद्र सुब्रमण्या की एक पूर्व कर्मचारी ने हत्या कर दी। आरोपियों ने उनके ऑफिस में घुसकर उन पर तलवार से हमला कर दिया। डीसीपी नॉर्थ-ईस्ट बेंगलुरु लक्ष्मी प्रसाद ने जानकारी दी कि अस्पताल ले जाते समय दोनों की मौत हो गई। हमलावर का नाम फेलिक्स बताया जा रहा है।

By AgencyEdited By: Piyush KumarUpdated: Tue, 11 Jul 2023 08:41 PM (IST)
Hero Image
एरोनिक्स इंटरनेट कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) वीनू कुमार और एमडी (MD) फणींद्र सुब्रमण्या की हत्या हुई।
बेंगलुरु, पीटीआइ। बेंगलुरु में मंगलवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जिसमें एक टेक कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) की हत्या कर दी गई। मृतकों की पहचान ऐरोनिक्स मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के एमडी फणींद्र सुब्रमण्यम और सीईओ वीनू कुमार के रूप में हुई है।

आरोपी की पहचान फेलिक्स के रूप में हुई

पुलिस के अनुसार, एक पूर्व कर्मचारी ने अपने दो साथी के साथ केबिन में घुसकर तलवार से हमला करके दोनों अधिकारी की हत्या कर दी। हत्या की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया। दोहरे हत्याकांड में मुख्य आरोपित की पहचान एरोनिक्स के पूर्व कर्मचारी फेलिक्स के रूप में की गई है। घटना के बाद तुरंत ही पुलिस को सूचना दी गई।

हत्या करने के बाग आरोपी फरार

अमृतहल्ली पुलिस मौके पर पहुंची और डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीमों को बुलाया। मृतकों के शवों को मणिपाल अस्पताल भेज दिया गया है। उत्तर पूर्व बेंगलुरु के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) लक्ष्मी प्रसाद ने कहा कि हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपित फेलिक्स और उसके साथी फरार हैं। आरोपितों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, फेलिक्स ने कंपनी छोड़ दी थी और अपना खुद का व्यवसाय शुरू किया था। हालांकि ये दोनों लोग उसके कारोबार में कथित रूप से अड़ंगा डाल रहे थे। इसी कारण फेलिक्स उनसे काफी नाराज था।

ऐसे दिया घटना को अंजाम

बताया जा रहा है कि फणींद्र तथा वीनू दोनों अपने दफ्तर में थे। फेलिक्स ने फणींद्र और वीनू कुमार पर काफी सावधानीपूर्वक एक प्लान के तहत हमला किया। शाम करीब चार बजे फेलिक्स अपने दो साथियों के साथ तलवार और चाकू लेकर एरोनिक्स कार्यालय में दाखिल हुआ। नाराज फेलिक्स पहली और तीसरी मंजिल पर काम कर रहे दोनों अधिकारियों पर ताबड़तोड़ तलवार से हमला करने लगा।

हालांकि, फणींद्र और वीनू ने बचने की पूरी कोशिश की। वे जान बचाने के लिए दफ्तर से भागने लगे, लेकिन फेलिक्स ने घेरकर दोनों को मौत के घाट उतार दिया। फेलिक्स के दफ्तर में घूसने के साथ ही अफरा-तफरी का माहौल बन गया और बाकी कर्मचारी इधर उधर भागने लगे। हत्या के बाद दफ्तर में चीख-पुकार मच गई।