Move to Jagran APP

Article 370: एक सितंबर को पूरी हो सकती है अनुच्छेद 370 पर सुनवाई, याचिकाकर्ताओं की ओर से बहस पूरी

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 (Article 370 ) हटाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई अगले सप्ताह पूरी हो सकती है। ऐसे संकेत सोमवार को बहस के दौरान मिले। कोर्ट ने संकेत दिए कि मामले की सुनवाई शुक्रवार को भी की जा सकती है। पांच सदस्यीय संविधान पीठ में मामले की सुनवाई का सोमवार को 11वां दिन था।

By Jagran NewsEdited By: Ashisha Singh RajputUpdated: Mon, 28 Aug 2023 11:20 PM (IST)
Hero Image
बुधवार को छुट्टी होने के कारण सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को करेगा मामले पर सुनवाई
नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई अगले सप्ताह पूरी हो सकती है। ऐसे संकेत सोमवार को बहस के दौरान मिले। कोर्ट ने संकेत दिए कि मामले की सुनवाई शुक्रवार को भी की जा सकती है। साथ ही सोमवार और मंगलवार का दिन प्रति उत्तर के लिए रखने की भी बात कही।

पांच सदस्यीय संविधान पीठ में मामले की सुनवाई

पांच सदस्यीय संविधान पीठ में मामले की सुनवाई का सोमवार को 11वां दिन था। याचिकाकर्ताओं की ओर से बहस पूरी हो चुकी है और आजकल केंद्र सरकार की ओर से पक्ष रखा जा रहा है। सोमवार को नए केसों की सुनवाई का दिन होने के बावजूद इस मामले की सुनवाई जल्दी पूरी करने के लिए संविधान पीठ बैठी।

सुनवाई के अंत में सालिसिटर जनरल तुषार मेहता ने पीठ से कहा कि इस सप्ताह बुधवार को कोर्ट की छुट्टी है। ऐसे में बेहतर हो कि कोर्ट शुक्रवार को भी मामले पर सुनवाई कर ले, ताकि उस ओर से बहस कर रहे पक्षकारों की बहस पूरी हो जाए।

अन्य पक्ष अनुच्छेद 370 हटाने कोठहरा रहे हैं सही

कोर्ट ने सहमति जताते हुए कहा कि मंगलवार को सुबह सभी बचे पक्ष अपनी बहस का कार्यक्रम बताएंगे और कोर्ट शुक्रवार को आधे घंटे पहले सुनवाई शुरू कर देगा। सुबह 10 बजे सुनवाई शुरू हो जाएगी और सरकार व अन्य पक्ष जो अनुच्छेद 370 हटाने को सही ठहरा रहे हैं, सभी शुक्रवार को एक बजे तक अपनी बहस पूरी कर लें।

इससे कोर्ट अगले सोमवार और मंगलवार को याचिकाकर्ताओं को प्रति उत्तर के लिए समय दे सकेगा और मामले की सुनवाई पूरी हो सकेगी। कोर्ट ने यह भी कहा कि सितंबर में करीब 10 दिनों तक यह पीठ उपलब्ध नहीं होगी। इससे भी यही संकेत मिलता है कि कोर्ट उससे पहले मामले पर सुनवाई पूरी करना चाहता है।