Move to Jagran APP

'भारत और बांग्लादेश पर पड़ेगा चीन के मेगा बिजली प्रोजेक्ट का असर', अरुणाचल प्रदेश के सीएम ने जताई चिंता

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने चीन की मेगा बिजली परियोजना को लेकर सवाल उठाए हैं। सीएम पेमा खांडू ने दावा किया है कि चीन की बिजली परियोजना भारत और बांग्लादेश पर असर पड़ेगा। साथ ही उन्होंने जलविद्युत परियोजना को लेकर चिंता भी जताई है। तिब्बत में सियांग नदी पर चीन की मेगा जलविद्युत परियोजना प्रस्तावित है। कांग्रेस विधायक लोम्बो तायेंग ने इस मुद्दे को उठाया था।

By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Wed, 06 Sep 2023 06:13 PM (IST)
Hero Image
'भारत और बांग्लादेश पर पड़ेगा चीन के मेगा बिजली प्रोजेक्ट का असर', अरुणाचल के सीएम ने जताई चिंता (फाइल फोटो)
ईटानगर, एजेंसी। अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने चीन की मेगा बिजली परियोजना को लेकर सवाल उठाए हैं। सीएम पेमा खांडू ने दावा किया है कि चीन की बिजली परियोजना भारत और बांग्लादेश पर असर पड़ेगा। साथ ही उन्होंने जलविद्युत परियोजना को लेकर चिंता भी जताई है।

सियांग नदी पर प्रस्तावित है चीन की मेगा जलविद्युत परियोजना

दरअसल, तिब्बत में सियांग नदी पर चीन की मेगा जलविद्युत परियोजना प्रस्तावित है। कांग्रेस विधायक लोम्बो तायेंग ने विधानसभा में शून्यकाल की चर्चा के दौरान इस मुद्दे को उठाया। उन्होंने सियांग घाटी में आने वाली बाढ़ को प्राकृतिक आपदा घोषित करने की मांग की। हालांकि, इसके जवाब में सीएम पेमा खांडू ने कहा कि हम इस परियोजना को लेकर चिंतित हैं।

परियोजना को लेकर काफी चिंतित हैं- सीएम खांडू

सीएम खांडू ने बताया कि चीन ने सियांग नदी पर 60,000 मेगावाट की बिजली परियोजना को प्रस्तावित किया है। हमारी सरकार इस परियोजना को लेकर काफी चिंतित है। 

कांग्रेस विधायक लोम्बो तायेंग ने उठाया था मुद्दा

इससे पहले कांग्रेस विधायक लोम्बो तायेंग ने विधानसभा में कहा था कि सियांग नदी बार-बार अपना रास्ता बदलती है, जिसका असर लाखों हेक्टेयर की खेती पर पड़ता है। उन्होंने कहा कि चीन के फैसलों के कारण सियांग नदी प्रभावित होती है। जिससे यहां बार-बार बाढ़ जैसे हालात बन जाते हैं। इसलिए इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर इसे आपदा घोषित नहीं किया जाता है तो उचित कदम उठाए जाएं।

केंद्र ने दिया सियांग नदी पर बैराज बनाने का प्रस्ताव

हाल ही में चीन के 60,000 मेगावाट की बिजली परियोजना को लेकर ब्रह्मपुत्र बोर्ड की एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई थी। केंद्र सरकार ने सियांग नदी पर बैराज बनाने का प्रस्ताव दिया है। ताकि चीन की गतिविधियों का नदी पर असर न पड़े। सीएम खांडू ने कहा कि प्रस्तावित प्रोजेक्ट को लेकर एक सर्वे किया जाएगा और इसके बाद केंद्र सरकार अगले कदम पर फैसला करेगी।

यह भी पढ़ें- Rahul Gandhi Europe Visit: राहुल गांधी हुए एक हफ्ते के यूरोप दौरे पर रवाना, जानिए क्या है पूरा कार्यक्रम

यह भी पढ़ें- Udhayanidhi Stalin: उदयनिधि ने फिर लिया सनातन धर्म का नाम, कहा- हिंदू धर्म के नहीं बल्कि...