तवांग में जुटे खिलाड़ी चीन को दिखाएंगे आईना, मैराथन और टग ऑफ वार में 3,500 से अधिक प्रतिभागी शामिल
अरुणाचल प्रदेश के तवांग में दो राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में जुटने वाले 3500 से अधिक खिलाड़ी चीन को आईना दिखाएंगे। चीन की सीमा से महज 20 किलोमीटर दूर स्थित तवांग शहर में शुक्रवार से नेशनल टग ऑफ वार (रस्सी खींचने की प्रतियोगिता) चैंपियनशिप शुरू हो चुकी है। रविवार को होने जा रहे मैराथन के लिए लगभग 2500 धावक भी तवांग पहुंच चुके हैं।
By Jagran NewsEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Sun, 01 Oct 2023 05:42 AM (IST)
नीलू रंजन, तवांग (अरुणाचल प्रदेश)। अरुणाचल प्रदेश के तवांग में दो राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में जुटने वाले 3,500 से अधिक खिलाड़ी चीन को आईना दिखाएंगे। चीन की सीमा से महज 20 किलोमीटर दूर स्थित तवांग शहर में शुक्रवार से नेशनल टग ऑफ वार (रस्सी खींचने की प्रतियोगिता) चैंपियनशिप शुरू हो चुकी है।
मैराथन में 2500 धावक शामिल
इसमें लगभग 1,000 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इसके साथ ही रविवार को होने जा रहे मैराथन के लिए लगभग 2,500 धावक भी तवांग पहुंच चुके हैं। टग ऑफ वार चैंपियनशिप का उद्घाटन करते हुए अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने खिलाडि़यों से चीन सीमा पर जाने और भारत माता की जय का नारा लगाने का आह्वान किया था।
यह भी पढ़ेंः केंद्र के मुरीद हुए तवांग के लोग, कहा- पिछली सरकार की अपेक्षा मोदी सरकार में विकास के कार्य हुए सबसे अधिक
ये दोनों आयोजन पहली बार चीन से सटी सीमा पर अरुणाचल प्रदेश में हो रहे हैं। ध्यान देने की बात है कि पिछले दिनों चीन ने हांगझू में चल रहे एशियाई खेलों के लिए चयनित अरुणाचल प्रदेश के तीन वुशु खिलाडि़यों को वीजा देने से इनकार कर दिया था।
चीनी सीमा के पास जुट रहे 3500 खिलाड़ी
अब एशियाई खेलों के आयोजन के दौरान ही चीन से सटी सीमा पर लगभग 3,500 खिलाड़ी एकजुट हो रहे हैं। अरुणाचल प्रदेश के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पूरे भारत से आने वाले खिलाड़ी निश्चित रूप से अरुणाचल प्रदेश पर आधारहीन दावे को लेकर चीन को आईना दिखाने का काम करेंगे।समुद्र तल से 11 हजार फीट से अधिक की ऊंचाई पर स्थित तवांग में होने जा रहे मैराथन को लेकर पूरे देश के धावकों में उत्साह है। तवांग में स्थित सेना के कोरिया ब्रिगेड के कमांडर ब्रिगेडियर वीएस राजपूत के अनुसार 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 2,400 धावक अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं।
यह भी पढ़ेंः चीन स्थित LAC पर दुनिया के सबसे ऊंचे स्थल पर टनल बना रहा भारत, चुशूल से डेमचोक के बीच सड़क निर्माण पर काम शुरूइसके साथ ही स्थानीय नागरिक भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और अंतिम समय तक रजिस्ट्रेशन के लिए उनके अनुरोध मिल रहे हैं। धावक 42 किलोमीटर, 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और पांच किलोमीटर वर्ग में से किसी में हिस्सा ले सकते हैं। इसी तरह से टग ऑफ वार में 14 राज्यों के खिलाड़ी अलग-अलग कैटेगरी में भाग ले रहे हैं। रविवार को इसका फाइनल होगा।