Assam News: गुवाहाटी में जंगली हाथी ने सेना के जवान को कुचला, अस्पताल में तोड़ा दम
गुवाहाटी के नरेंगी छावनी क्षेत्र में एक जंगली हाथी ने भारतीय सेना के एक जवान को कुचल कर मार डाला। इस घटना के बाद सेना के अधिकारियों द्वारा नरेंगी में अपने कर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए एक सलाह जारी की गई है।
By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Sun, 12 Feb 2023 02:39 PM (IST)
गुवाहाटी, एजेंसी। गुवाहाटी के नरेंगी छावनी क्षेत्र में एक जंगली हाथी ने भारतीय सेना के एक जवान को कुचल कर मार डाला। अधिकारियों ने रविवार को इस घटना की जानकारी दी है। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, भारतीय सेना का जवान छावनी परिसर में ड्यूटी पर था, तभी शनिवार की शाम हाथियों ने उस पर हमला कर दिया था।
जवान ने अस्पताल में तोड़ा दम
बता दें कि सेना का जवान 222 एडवांस्ड बेस ऑर्डनेंस डिपो (एबीओडी) के में तैनात था। जिस समय उस पर हाथी ने हमला किया। इस हमले में सेना का जवान बुरी तरह घायल हो गया। जिसके बाद उसे तुरंत बशिष्ठ इलाके के बेस अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
सेना ने हमले के बाद परिवारों को दी सलाह
सेना के अधिकारियों द्वारा नरेंगी में अपने कर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए एक सलाह जारी की गई है। सेना ने कहा है कि वह सावधान रहें और छावनी के अंदर विशेष रूप से थिमैया और मानेकशॉ सड़कों पर चलते समय अलर्ट रहें।जंगल का हिस्सा था नरेंगी छावनी का इलाका
बताते चलें कि गुवाहाटी शहर के पूर्वी भाग में नरेंगी छावनी अमचांग वन्यजीव अभयारण्य के पास है। पहले ये रक्षा क्षेत्र जंगल का हिस्सा था और यह एक प्रमुख हाथी क्षेत्र था। उल्लेखनीय है कि हाथी अभी भी छावनी क्षेत्र में आते हैं और खुलेआम घूमते हैं, लेकिन इस जगह से मानव-पशु संघर्ष का ऐसा मामला पहले कभी सामने नहीं आया था।
हाथी ने हजारीबाग में मचाया आतंक, दो किसानों की कुचलकर ले ली जान, आधा दर्जन गांव के लोगों की सांसत में जान