असम कांग्रेस ने की अपने ही दो विधायकों को अयोग्य घोषित करने की अपील, पढ़ें क्या है पूरा मामला?
असम विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष देबब्रज सैकिया ने शुक्रवार को स्पीकर को दो याचिकाएं सौंपकर दो कांग्रेस विधायकों कमलाख्या डे पुरकायस्थ और बसंत दास को अयोग्य घोषित करने का अनुरोध किया। दोनों विधायकों ने हाल ही में बिना पार्टी छोड़े सरकार को समर्थन देने की घोषणा की थी। पुरकायस्थ कई दशकों से कांग्रेस में हैं और वह 2021 में करीमगंज जिले के करीमगंज उत्तर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीते थे।
पीटीआई, गुवाहाटी। असम विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष देबब्रज सैकिया ने शुक्रवार को स्पीकर को दो याचिकाएं सौंपकर दो कांग्रेस विधायकों कमलाख्या डे पुरकायस्थ और बसंत दास को अयोग्य घोषित करने का अनुरोध किया। दोनों विधायकों ने हाल ही में बिना पार्टी छोड़े सरकार को समर्थन देने की घोषणा की थी।
क्या है मामला?
कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए सैकिया ने स्पीकर बिस्वजीत दैमारी को याचिकाएं सौंपी और उनसे स्वेच्छा से पार्टी की सदस्यता छोड़ने के लिए असम विधानसभा की सदस्यता से दोनों सदस्यों को तुरंत अयोग्य घोषित करने का आग्रह किया।
यह भी पढ़ेंः 'अपना आधार खो चुका है नक्सलवाद' अमित शाह बोले- मोदी सरकार ने जीता नक्सल प्रभावित इलाकों के गरीबों का दिल
इस कारण किया गया निलंबित
सैकिया ने कहा कि दोनों विधायकों को भाजपा सरकार को समर्थन करने की घोषणा के बाद कारण बताओ नोटिस का जवाब नहीं देने पर निलंबित कर दिया गया है। गत 14 फरवरी को पुरकायस्थ और दास ने कहा था कि उन्होंने विकास कार्यों के लिए सरकार का समर्थन करने का निर्णय लिया है। पुरकायस्थ विपक्षी पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष थे और दास तरुण गोगोई सरकार में मंत्री रह चुके हैं।
पुरकायस्थ कई दशकों से कांग्रेस में हैं और वह 2021 में करीमगंज जिले के करीमगंज उत्तर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीते थे। वहीं दास ने मंगलदोई सीट से विधानसभा चुनाव जीता था।