Assam Flood: असम में बाढ़ से हालात खराब, पांच लाख से अधिक लोग प्रभावित; सात जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने असम के सात जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की दैनिक बाढ़ रिपोर्ट के अनुसार उदलगुरी जिले के तामुलपुर में बाढ़ के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई। दरअसल ब्रह्मपुत्र नदी की सहायक नदी बेकी तीन स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
By AgencyEdited By: Anurag GuptaUpdated: Thu, 22 Jun 2023 10:03 PM (IST)
गुवाहटी, पीटीआई। असम में बाढ़ की स्थिति भयावह होती जा रही है। बाढ़ से एक व्यक्ति की मौत हो गई है और राज्य के 12 जिलों के पांच लाख लोग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। राज्य के कई हिस्सों में लगातार हो रही बारिश से कई नए इलाके जलमग्न हो गए हैं।
मौसम विभाग ने राज्य के सात जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
खतरे के निशान से ऊपर बह रही बेकी नदी
ब्रह्मपुत्र नदी की सहायक नदी बेकी तीन स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। बारपेटा, दरांग, कामरूप मेट्रोपालिटन, कोकराझार और नलबाड़ी जिलों में कई स्थानों पर शहरी इलाके भी जलमग्न हो गए हैं।राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (ASDMA) की दैनिक बाढ़ रिपोर्ट के अनुसार, उदलगुरी जिले के तामुलपुर में बाढ़ के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई।