Move to Jagran APP

Assam News: असम में अंतरराज्यीय ड्रग रैकेट का भंडाफोड़, मणिपुर के पांच ड्रग तस्कर गिरफ्तार; 2.5 करोड़ की हेरोइन बरामद

गुवाहाटी पुलिस ने एक अंतरराज्यीय ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने दो महिलाओं सहित पांच तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से लगभग 2.5 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की गई है। गुवाहाटी के पुलिस आयुक्त दिगंता बराह ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार रात शहर के अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई की गई थी।

By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Sun, 19 Nov 2023 12:36 PM (IST)
Hero Image
Assam News: असम में अंतरराज्यीय ड्रग रैकेट का भंडाफोड़, मणिपुर के पांच ड्रग तस्कर गिरफ्तार (फाइल फोटो)
पीटीआई, गुवाहाटी। गुवाहाटी पुलिस ने एक अंतरराज्यीय ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने दो महिलाओं सहित पांच तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से लगभग 2.5 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की गई है।

समाचार एजेंसी पीटीआई ने अधिकारी के हवाले से बताया कि इस मामले में एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है, जो मुख्य आरोपी है। वह तस्करों को ड्रग पहुंचाता था।

दो महिलाओं समेत पांच लोग गिरफ्तार

गुवाहाटी के पुलिस आयुक्त दिगंता बराह ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार रात शहर के अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई की गई थी। इस दौरान उन्होंने दो महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

अलग-अलग ऑपरेशन के दौरान की गई गिरफ्तारी

गुवाहाटी के पुलिस आयुक्त के अनुसार, पहले ऑपरेशन में मणिपुर से तीन ड्रग तस्करों को पकड़ा है। जबकि बाद में इंफाल पश्चिम से दो और सेनापति जिले से एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। दिगंता बराह ने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान उनकी टीम ने हेरोइन से भरे 24 साबुन के डिब्बे बरामद किए। जिसका वजन लगभग 280 ग्राम था। उनसे पूछताछ जारी है और जरुरी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

गुवाहाटी पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

वहीं, एक अन्य मामले में गुवाहाटी पुलिस ने पश्चिम जिले से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसकी गिरफ्तारी उस समय की गई, जब वह मणिपुर की रहने वाली दो महिला ड्रग तस्करों से हेरोइन के पैकेट खरीदने आया था।

यह भी पढ़ें- Gujarat: पुलिस बनी चोर, खुद के थाने से चुराली 1.97 लाख की शराब और पंखे; पांच पुलिसकर्मी गिरफ्तार

एक होटल से दो महिलाओं को पकड़ा

पुलिस आयुक्त दिगंता बराह ने कहा कि आरोपी की मदद से पुलिस ने लालमाटी के एक होटल से महिलाओं को पकड़ा और तलाशी के दौरान उनके पास से हेरोइन वाले साबुन के 20 पैकेट और 22,400 रुपये नकद बरामद किए। दोनों महिलाओं से पूछताछ के बाद पुलिस ने एक अन्य होटल में छापा मारा और एक कमरे से 1,50,000 रुपये नकद बरामद किए।

यह भी पढ़ें- Weather update: कमजोर हुआ चक्रवाती तूफान मिधिली, अगले दो दिनों में तमिलनाडु और केरल में होगी बारिश; IMD का अलर्ट