Lok Sabha Election: कोकराझार के सांसद नबा सरानिया का नामांकन रद्द, रिटर्निंग ऑफिसर ने बताया कारण
लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे असम के कोकराझार से सांसद नबा कुमार सरानिया का नामांकन पत्र रविवार को रद्द कर दिया गया। निर्वाचन अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि नबा सरानिया का नामांकन पत्र अवैध पाया गया इसलिए उसे रद्द कर दिया गया। रिटर्निंग ऑफिसर ने कहा कि19 अप्रैल को आखिरी दिन तक नामांकन पत्र दाखिल किए गए जिसमें से 16 नामांकन में से 15 वैध पाए गए।
पीटीआई, कोकराझार। लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे असम के कोकराझार से सांसद नबा कुमार सरानिया का नामांकन पत्र रविवार को रद्द कर दिया गया। निर्वाचन अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि नबा सरानिया का नामांकन पत्र अवैध पाया गया इसलिए उसे रद्द कर दिया गया।
रिटर्निंग ऑफिसर प्रदीप कुमार द्विवेदी ने कहा, "19 अप्रैल को आखिरी दिन तक नामांकन पत्र दाखिल किए गए, जिसमें से 16 नामांकन में से 15 वैध पाए गए। जो उम्मीदवार अपना नामांकन वापस लेने के इच्छुक हैं वे कल दोपहर 3 बजे तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं।"
कोकराझार लोकसभा सीट आरक्षित (SC) है
बता दें कि कोकराझार लोकसभा सीट आरक्षित (SC) है। यहां 7 मई को तीसरे चरण में वोटिंग होनी है। तीसरे चरण में कोकराझार के अलावा गुवाहाटी, बारपेटा और धुबरी में वोटिंग होगी।नबा कुमार सरानिया गण सुरक्षा पार्टी के प्रमुख
वहीं, गुवाहाटी, बारपेटा और धुबरी में कुल मिलाकर 37 प्रत्याशियों के नामांकन वैध पाए गए। नबा कुमार सरानिया गण सुरक्षा पार्टी (GSP) के प्रमुख हैं। वह 2014 में कोकराझार से निर्दलीय चुनाव जीतकर सांसद बने थे। उन्होंने गुवाहाटी हाई कोर्ट में एक रिट याचिका दायर करके राज्य स्तर स्क्रूटनी कमेटी द्वारा उनकी अनुसूचित जनजाति स्थिति को खत्म करने को चुनौती दी थी। मगर, गुरुवार को उनकी याचिका को खारिज कर दिया गया।
ये भी पढ़ें: Supreme Court: 28 सप्ताह की गर्भावस्था को समाप्त करने की मांग, सुप्रीम कोर्ट नाबालिग की याचिका पर सोमवार को करेगा सुनवाई