Assam: स्कूल में धारदार छुरी लेकर पहुंच गया हेडमास्टर, पकड़े जाने पर बताया हैरान कर देने वाला सच
स्कूल का हेडमास्टर अपने साथ दाओ लेकर पहुंच गया जिससे सभी हैरान हो गए। उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वह कुछ चीजों को लेकर परेशान था और गुस्से में भी था। हेडमास्टर की इस करतूत की वजह से उन्हें उनके पद से हटा दिया गया है।
By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Mon, 07 Nov 2022 05:07 PM (IST)
कछार (असम), एजेंसी। असम (Assam) के कछार जिले (Cachar) से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जहां सोमवार को लोअर प्राइमरी स्कूल के हेडमास्टर को अपने पद से इस वजह से हाथ धोना पड़ा क्योंकि शनिवार को स्कूल में वह अपने साथ दाओ (लोहे की बनी धारदार हथियार) लेकर पहुंचे थे।
इस घटना का एक वीडियो वायरल होने के बद शिक्षा विभाग ने आरोपित हेडमास्टर को उनके पद से हटा दिया।मिली जानकारी के मुताबिक, सिलचर के तारापुर क्षेत्र के निवासी 38 वर्षीय आरोपित हेडमास्टर धृतिमेधा दास (Dhritimedha Das) पिछले कुछ समय से राधामाधव बुनियादी स्कूल (Radhamadhab Buniyadi School) में हेडमास्टर के पद पर कार्यरत हैं।
Kangana Ranaut ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा से की मुलाकात, कहीं ये बात, पढ़ें पूरी खबर
स्कूल में दाओ लेकर शान से घूमा हेडमास्टर
शनिवार सुबह वह एकाएक स्कूल में दाओ लेकर पहुंच गए जिससे उपस्थित सभी बेहद हैरान हो गए। कछार जिले में स्थित स्कूलों के उप निरीक्षक परवेज निहाल हजारी (Parvez Neehal Hazari) ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि विभाग ने उन्हें प्रधानाध्यापक के पद से हटा दिया है और उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी है। उन्होंने बताया, हमने अब हेडमास्टर पद की जिम्मेदारी स्कूल के ही एक वरिष्ठ अध्यापक को दी है। आज मैंने उन्हें इस सिलसिले में अपने ऑफिस में भी बुलाया है।
धृतिमेधा दूसरे टीचर्स से इस वजह से था परेशान
उप निरीक्षक परवेज निहाल हजारी ने आगे बताया कि धृतिमेधा कुछ अन्य अध्यापकों की अनियमितताओं की वजह से परेशान और गुस्से में था इसलिए उन्हें सावधान करने के मकसद से वह अपने साथ दाओ लेकर आया था। हजारी ने बताया, अब तक उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है।खबरों के मुताबिक, शनिवार सुबह सिलचर (Silchar) के रबगीरखरी पुलिस चौकी (Rabgirkhari police outpost) के अधिकारियों को स्कूल से घटना की सूचना मिली और इसके बाद तुरंत एक टीम मौके पर पहुंची और धृतिमधा के कब्जे से हथियार बरामद किया और शिक्षा विभाग से आगे की कार्रवाई करने को कहा।
Mizoram: असम राइफल्स ने मिजोरम के चम्फाई में 5 करोड़ रुपये से अधिक की विदेशी मूल की सिगरेट जब्त की