Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लालकिला से पीएम मोदी का 'समृद्ध भारत' का एलान, ऑपरेशन सिंदूर से लेकर सुदर्शन चक्र तक; भारत का 'न्यू नॉर्मल फॉर्मूला'

    Updated: Fri, 15 Aug 2025 06:46 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से समृद्ध भारत के लक्ष्य को पाने के लिए आत्मनिर्भरता को विकसित भारत का मूल मंत्र बताया। उन्होंने सेमीकंडक्टर निर्माण लड़ाकू जेट इंजन इलेक्ट्रिक वाहनों और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में आत्मनिर्भर बनने की बात कही। पीएम ने किसानों और मछुआरों के हित में काम करने और अवैध घुसपैठ रोकने के लिए हाईपावर डेमोग्राफी मिशन बनाने की घोषणा की।

    Hero Image
    लालकिला से पीएम मोदी का समृद्ध भारत का एलान (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

    संजय मिश्र, जागरण, नई दिल्ली। वैश्विक आर्थिक-कूटनीतिक व्यवस्था में मचे भारी उथल-पुथल के दौर के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले के प्राचीर से 'समृद्ध भारत' का लक्ष्य हासिल करने के लिए आत्मनिर्भरता को मूल विकसित भारत का मूल मंत्र बनाने का आहृवान किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका के टैरिफ वार की ओर इशारा करते हुए पीएम ने कहा कि वैश्विक स्तर पर बढ़ रहे 'आर्थिक स्वार्थ' को देखते हुए कहा कि भारत को एक बड़ी लाइन खींचनी होगी। इसका रोडमैप देते हुए प्रधानमंत्री ने देश में सेमीकंडक्टर निर्माण, लड़ाकू जेट इंजन, इलेक्टि्रक वाहनों और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दिशा में आत्मनिर्भर बनने की पहल आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई।

    सुदर्शन चक्र का एलान

    सुरक्षा की दृष्टि से देश को आत्मनिर्भर-सशक्त बनाने के लिए सभी प्रमुख सरकारी-नागरिक प्रतिष्ठानों को बाहरी हवाई हमलों के खतरों से बचाने के लिए सुदर्शन चक्र का सुरक्षा कवच प्रदान करने का एलान किया।

    वैश्विक दबावों के बीच किसानों-मछुआरों के हित से कोई समझौता नहीं करने की दृढ़ता जाहिर करते हुए कहा कि मोदी इनके लिए दीवार बनकर खड़ा होगा। वहीं देश में अवैध विदेशी घुसपैठ रोकने के लिए हाईपावर डेमेग्राफी मिशन का गठन कर बड़े कदम उठाने की घोषणा की।

    जीएसटी में बड़े सुधार कर नागरिकों को दिवाली तक टैक्स के बोझ से राहत का तोहफा देने की तो नये आर्थिक सुधारों के एजेंडा तय करने के लिए एक कार्य समूह के गठन का एलान भी किया। पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर की सैन्य कार्रवाई को आतंकवाद के खिलाफ एक न्यू नॉर्मल स्थापित करने की बात कहते हुए पीएम मोदी ने दो टूक कहा कि आतंक और आतंकी को पालने-पोसने वालों अब हम अलग-अलग नहीं मानेंगे।

    पाकिस्तान की गीदड़भभकी का दिया करारा जवाब

    परमाणु धमकी की पाकिस्तान की गीदड़भभकी का करारा जवाब देते हुए कहा कि लंबे अर्से से न्यूक्लियर ब्लैकमेल का खेल भारत नहीं सहेगा। मानसून की रिमझिम बारिश से हुए सुहावने मौसम के बीच लालकिले पर लगातार 12वीं बार तिरंगा लहराने के बाद 103 मिनट लंबे राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर और समृद्ध भारत का अपना दृष्टिकोण रखते हुए कहा कि हमें संकट के समय रोने की जरूरत नहीं, बल्कि साहस के साथ एक बड़ी लकीर खींचनी चाहिए और यह समय की मांग है।

    सत्ता के अपने 25 वर्षों के अनुभव का जिक्र करते हुए कहा कि भारत यह रास्ता चुनता है तो हम किसी भी तरह के स्वार्थ के चंगुल में आने से बच सकते हैं।अमेरिका के भारत पर 50 फीसद टैरिफ लगाने के संदर्भ में पीएम की यह घोषणा महत्वपूर्ण है।

    आत्मनिर्भरता और 'स्वदेशी' पर फोकस करते हुए आर्थिक सुधारों को आगे बढ़ाने के लिए टास्क फोर्स के गठन की बात करते हुए पीएम ने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित बनाने के लिए यह समयबद्ध सिफारिशें करेगी। कृषि से लेकर कारोबार जगत को वर्तमान चुनौतियों के दौर में हौसला देते हुए कहा कि हमें संकट के समय में घबराने की बजाय अपनी क्षमताओं और उपलब्धियों को बेहतर बनाने के लिए काम करना चाहिए।

    पीएम मोदी का मंत्र

    वैश्विक प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिए पीएम ने उत्पादन-निर्माण करने वालों को 'दाम कम, दम ज्यादा' को मूल मंत्र बनाने की सलाह दी।माथे पर अपना ट्रेडमार्क केसरिया साफा बांधे पीएम मोदी ने 'समृद्ध भारत' के अपने आह्वान की तुलना स्वतंत्रता सेनानियों के 'स्वतंत्र भारत' के लक्ष्य से की।

    कहा अगर अनगिनत बलिदानों से स्वतंत्र भारत का सपना साकार हो सकता है तो अनगिनत लोगों की कड़ी मेहनत और संकल्प, आत्मनिर्भरता और वोकल फॉर लोकल की चाहत से समृद्ध भारत बन सकता है।

    स्वतंत्रता आंदोलन में कुर्बानी देने वाली पीढ़ी की तर्ज पर पीएम ने वर्तमान पीढ़ी से 'समृद्ध भारत' के प्रति समर्पण का आहृवान करते हुए कहा कि यह किसी एक राजनीतिक दल का एजेंडा नहीं हैं क्योंकि देश सबका है। हमने इसे अपना सामूहिक संकल्प बना लिया तो बहुत कम समय में दुनिया बदल देंगे।पूर्वी भारत में बांग्लादेशी घुसपैठियों के मुद्दे की गंभीरता की ओर संकेत करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि घुसपैठ देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के लिए एक चुनौती है।

    घुसपैठियों पर पीएम मोदी का हमला

    इसको लेकर आगाह करते हुए हुए कहा कि देश की जनसांख्यिकी स्वरूप को एक सोची-समझी साजिश के तहत बदलते हुए संकट के नए बीज बोये जा रहे हैं जिस बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पीएम ने कहा कि घुसपैठिए देश के युवाओं की नौकरियां छीन रहे, भोले-भाले आदिवासियों की जमीनें हड़प रहे और लड़कियों को बहला-फुसला रहे हैं। कोई भी देश खुद को घुसपैठियों के कब्जे में नहीं आने दे सकता।

    लालकिले की प्राचीर से पीएम की प्रमुख घोषणाएं

    • सेमीकंडक्टर: भारत अब मिशन मोड में है और इस वर्ष के अंत तक देश अपनी पहली मेड इन इंडिया चिप का निर्माण शुरू हो जाएगा।
    • परमाणु ऊर्जा क्षमता: 2047 तक परमाणु ऊर्जा क्षमता में दस गुनी वृद्धि होगी, अगले दो दशकों में परमाणु ऊर्जा उत्पादन क्षमता को दस गुना से अधिक बढ़ाने के भारत के मिशन के तहत 10 नए परमाणु रिएक्टरों पर काम चल रहा है।
    • जीएसटी सुधार: एक दिवाली उपहार, अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों का दिवाली पर अनावरण किया जाएगा, जिसके तहत आवश्यक वस्तुओं पर टैक्स कम होंगे और एमएसएमई, स्थानीय विक्रेताओं और उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।
    • सुधारों पर कार्यबल का गठन: 10 ट्रिलियन डॉलर के भारत के लिए सुधार कार्य बल अगली पीढ़ी के सुधारों को आगे बढ़ाने के लिए एक समर्पित सुधार कार्य बल के गठन की घोषणा। इसका लक्ष्य आर्थिक विकास में तेजी लाना, लालफीताशाही कम करना, शासन का आधुनिकीकरण करना और 2047 तक भारत को 10 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था की जरूरतों के लिए तैयार करना।
    • एक लाख करोड़ रुपये की पीएम विकसित भारत रोजगार योजना: इसके तहत नए रो•ागार पाने वाले युवाओं को प्रति माह 15,000 रुपये मिलेंगे। इस योजना का उद्देश्य 3 करोड़ युवा भारतीयों को लाभान्वित करना है, जिससे स्वतंत्र भारत से समृद्ध भारत तक का सेतु मजबूत होगा।
    • उच्च-स्तरीय जनसांख्यिकी मिशन: सीमावर्ती क्षेत्रों में घुसपैठ और अवैध प्रवास के कारण जनसांख्यिकीय असंतुलन के ़खतरों से निपटने के लिए एक उच्च-स्तरीय जनसांख्यिकी मिशन शुरू करने की घोषणा की।
    • ऊर्जा स्वतंत्रता: समुद्र मंथन की शुरूआत, समुद्री संसाधनों के उपयोग के लिए राष्ट्रीय डीपवाटर अन्वेषण मिशन की शुरुआत तथा सौर, हाइड्रोजन, जलविद्युत और परमाणु ऊर्जा में बड़े विस्तार की घोषणा की।
    • जेट इंजन निर्माण: कोविड के दौरान टीके बनाए और डिजिटल भुगतान के लिए यूपीआई का उपयोग किया उसी तरह हमें अपने जेट इंजन भी बनाने की जरूरत

    GST में बड़ा बदलाव: काउंसिल को 5% और 18% टैक्स का प्रस्ताव, जानिए क्या-क्या होगा सस्ता

    comedy show banner
    comedy show banner