फिटनेस टेस्टिंग और स्क्रैपिंग सेंटर भी स्थापित करें आटो डीलर, नितिन गडकरी का निवेशकों से आगे आने का आग्रह
गडकरी ने कहा कि सरकार डीलरों को वाहन स्क्रैप सेंटर स्थापित करने की अनुमति देगी। वाहनों के जरिये होने वाले प्रदूषण को रोकना सभी की जिम्मेदारी है। स्क्रैप सेंटरों की ही तरह आटोमेटेड फिटनेस टेस्टिंग सेंटर (एटीएस) भी पर्याप्त संख्या में स्थापित नहीं हो पा रहे हैं। पहले चरण में आठ साल पुराने सभी भारी व्यावसायिक वाहनों की हर दो वर्ष बाद अनिवार्य फिटनेस टेस्टिंग की बात कही गई थी।
By Jagran NewsEdited By: Amit SinghUpdated: Thu, 14 Sep 2023 09:39 PM (IST)
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली: आटोमेटेड फिटनेस और वाहन स्क्रैपिंग केंद्रों की स्थापना में हो रही देरी के बीच केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लगातार दूसरे दिन निवेशकों से आगे आने का आग्रह किया।
बुधवार को उन्होंने आटोमोबाइल कंपोनेंट मैन्यूफैक्चर्स एसोसिएशन (एसीएमए) के वार्षिक सम्मेलन में उद्यमियों से फिटनेस टेस्टिंग और स्क्रैपिंग सेंटरों की स्थापना के लिए कहा था और गुरुवार को पांचवें आटो रिटेल कान्क्लेव में केंद्रीय मंत्री ने आटो डीलरों से कहा कि वे वाहन स्क्रैपिंग सुविधा भी विकसित करें।
यह भी पढ़ें: सरकार कारों के लिए 6 एयरबैग नहीं करेगी अनिवार्य, केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari ने दी जानकारी
स्क्रैपिंग सेंटरों की नहीं हो रही स्थापना
गडकरी का यह कहना इसलिए अहम है, क्योंकि लगभग दो साल के इंतजार के बाद अमल में आई वाहन स्क्रैपिंग नीति इसलिए आगे नहीं बढ़ पा रही है, क्योंकि वाहन स्क्रैपिंग केंद्रों की स्थापना ही नहीं हो पा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2021 में राष्ट्रीय वाहन स्क्रैपिंग नीति की शुरुआत की थी। इसका उद्देश्य अनफिट और प्रदूषणकारी वाहनों को प्रचलन से बाहर करना और सर्कुलर इकोनमी को बढ़ावा देना है।
सरकार डीलरों को देगी अनुमति
गडकरी ने कहा कि सरकार डीलरों को वाहन स्क्रैप सेंटर स्थापित करने की अनुमति देगी। इसमें अच्छी संभावनाएं हैं। वाहनों के जरिये होने वाले प्रदूषण को रोकना सभी की जिम्मेदारी है। वाहन स्क्रैप सेंटरों की ही तरह आटोमेटेड फिटनेस टेस्टिंग सेंटर (एटीएस) भी पर्याप्त संख्या में स्थापित नहीं हो पा रहे हैं।
पहले चरण में आठ साल पुराने सभी भारी व्यावसायिक वाहनों की हर दो वर्ष बाद अनिवार्य फिटनेस टेस्टिंग की बात कही गई थी। इसके लिए इस साल एक अप्रैल की तिथि भी निर्धारित की गई थी, लेकिन इसके लिए पूरे देश में केवल बीस सेंटर होने के कारण इस व्यवस्था पर अमल एक साल के लिए टाल दिया गया है।