Move to Jagran APP

Ayodhya land dispute case: मामले की सुनवाई जारी, करीब आ गई अंतिम तारीख '18 अक्‍टूबर'

Ayodhya land dispute case कोर्ट में अयोध्‍या मामले की सुनवाई जारी है। 18 अक्टूबर को कोर्ट में किसी भी पक्ष को सुनवाई का मौका नहीं दिया जाएगा।

By Monika MinalEdited By: Updated: Tue, 01 Oct 2019 12:48 PM (IST)
Ayodhya land dispute case: मामले की सुनवाई जारी, करीब आ गई अंतिम तारीख '18 अक्‍टूबर'
नई दिल्‍ली, जेएनएन। Ayodhya land dispute case: सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को 35 वें दिन की सुनवाई जारी है। अयोध्‍या मामले में रंजन गोगोई की अध्‍यक्षता वाली पांच जजों की संविधान पीठ मुस्‍लिम पक्षकार के वकील राजीव धवन से सवाल करेगी।  

आज मुस्‍लिम पक्ष के वकील शेखर नेफाडे फिर से अपनी दलीलें देंगे। इससे पहले उन्‍होंने सोमवार को कहा था कि महंत के पास अयोध्‍या में पूजा करने का अधिकार नहीं था। यह उन्‍हें वर्ष 1885 में मिला। 

मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की बेंच कर रही है। इसकी अध्‍यक्षता जस्‍टिस रंजन गोगोई कर रहे हैं।  बेंच में जस्‍टिस एसएस बोबोडे, जस्‍टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्‍टिस अशोक भूषण और जस्‍टिस एसए नजीर शामिल हैं।

बता दें कि मामले में 18 अक्‍टूबर को कोर्ट किसी भी पक्ष को सुनवाई का मौका नहीं देगा। कोर्ट की ओर से पहले ही बता दिया गया है कि आवश्‍यकता पड़ने पर शनिवार को भी सुनवाई की जाएगी। हालांकि मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट अतिरिक्‍त एक घंटे का समय दे रहा है। 

यह भी पढ़ें: राम की नगरी अयोध्या की पुकार : 'बहुत कुछ' कहती हैं खामोश राम शिलाएं

यह भी पढ़ें: विवादित भूमि खुद बयां करती है हकीकत, रिपोर्ट में मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाए जाने के प्रचुर साक्ष्य